देहरादून: प्रदेश की आर्थिकी को गति देने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कदम उठा रही है. इस कड़ी में कैबिनेट मंत्री गणेश ने गुरुवार को विधानसभा में उद्योग विभाग की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास करने निर्देश देते हुए अगले महीने मसूरी में होने जा रहे इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव की रूपरेखा तैयार की.
प्रदेश में उद्योगों पर कोविड काल में पड़े असर पर चिंता व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को कहा कि अब हालात बेहतर हो रहे हैं. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आगामी कैबिनेट में एक जनपद दो उत्पाद संबंधी योजना का प्रारूप निश्चित करके अधिसूचना का कार्य किया जायेगा. साथ ही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो से सम्बन्धित सैद्वान्तिक मंजूरी का प्रस्ताव भी कैबिनेट में स्वीकृत किया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री जोशी ने अक्टूबर माह में स्टार्टअप कॉन्क्लेव आयोजित करने के निर्देश दिये है. उन्होंने कहा कि आगामी माह में उद्योग के क्षेत्र में रोजगार और निवेश को बढावा देने के लिए मसूरी में कॉन्क्लेव आयोजित किया जायेगा. वहीं, बैठक में सतत विकास पर चर्चा करते हुए पर्यावरण के संरक्षण पर बल दिया गया और इस सम्बन्ध में उत्तराखण्ड में संभावनाओं को तलाशने के लिए निर्देश दिये गये. इस सम्बन्ध में ईंधन विकल्प के रूप में इथेनॉल प्रोत्साहन नीति को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.
पढ़ें- लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह उत्तराखंड के नए राज्यपाल नियुक्त
जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि उद्योग नीति के प्राथमिकता वाली योजनाओं को एक माह में अंतिम रूप दिया जाये. इस बैठक में सचिव उद्योग राधिका झा, अपर सचिव, वी. षणमुगम, महानिदेशक रोहित मीना, निदेशक एस सी नौटियाल, उप निदेशक उद्योग अनुपम त्रिवेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.