पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10.30 बजे करीब वाडिया हिमालयन भूविज्ञान संस्थान में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. इस बाद सुबह 11 बजे सचिवालय में सीएम धामी पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16949180_kk.jpg)
48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दोपहर 1.30 बजे करीब हरिद्वार में 48वीं राष्ट्रीय जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभी करेंगे. इसके बाद सीएम धामी का खटीम दौरा है. सीएम यहां शाम 4 बजे करीब राधा स्वामी सत्संग मैदान खटीमा में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16949180_y-1.jpg)
आज गढ़वाल विवि में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतदान: हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर छात्रसंघ चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू होगा, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा. वहीं, इस दौरान करीब 8 हजार छात्र 15 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16949180_y-2.jpg)
आईएमए पीओपी की रिहर्सल परेड शुरू: आईएमए देहरादून पासिंग आउट होने से पहले आज से रिहर्सल परेड शुरू हो रही है. आईएमए परेड रिहर्सल के मद्देनजर आज दोपहर 2 बजे शाम साढ़े 6 बजे तक यातायात डायवर्ट प्लान किया गया है. परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा और आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा. वहीं, 10 दिसंबर को आईएमए की पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16949180_yjfk.jpg)
प्रदेश में आज न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे अधिवक्ता: बार एसोसिएशन उत्तराखंड के आह्वान पर आज प्रदेश भर के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे. एसोसिएशन की ओर से राज्य के न्यायिक अधिकारियों की ओर से अधिवक्ताओं के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार न किये जाने और न्यायिक प्रक्रिया में सहयोग न करने को लेकर यह एकदिवसीय कार्य बहिष्कार का एलान किया गया है.
आवेदन की अंतिम तारीख: बेरोजगार युवाओं के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 661 रिक्त असिस्टेंट अकाउंटेंट के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर की है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार https://psc.uk.gov.in की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है. आज आवेदन की अंतिम तारीख है.
भारत-नेपाल सीमा पर आवागमन बंद: पड़ोसी राज्य नेपाल में प्रतिनिधि सभा सदस्य तथा प्रदेश सभा सदस्य के होने वाले चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने को लेकर आज 17 नवंबर रात 12 बजे से 20 नवबंर 12 बजे तक चंपावत जिले के नेपाल से लगी भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16949180_y-5.jpg)