ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - टॉप न्यूज उत्तराखंड

प्रधानमंत्री मोदी आज पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के चुनाव के लिए आज वोटिंग की जाएगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से 2 दिवसीय मध्यप्रदेश के सागर दौरे पर रहेंगे. समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के लिए आज अखिलेश यादव हरिद्वार पहुंचेंगे. जानिए और क्या कुछ रहेगा खास

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 7:00 AM IST

600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन: पीएम मोदी आज भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में दो दिवसीय कार्यक्रम पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए (PM-KISAN) के तहत 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त राशि भी जारी करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (पीएमकेएसके) का भी उद्घाटन करेंगे.

News today uttarakhand
600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन.

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आज होगी वोटिंग: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के चुनाव के लिए आज वोटिंग की जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए देश भर में 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाए गए हैं. जहां आज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 9800 मतदाता (प्रदेश प्रतिनिधि) हैं. जो दो उम्मीदवारों मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में से एक के लिए मतदान करेंगे.

News today uttarakhand
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आज होगी वोटिंग.

सीएम धामी का दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से 2 दिवसीय मध्यप्रदेश के सागर दौरे पर रहेंगे. इस दौरे पर वह अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताजा करेंगे. पुष्कर सिंह धामी के पिता सागर में महार रेजीमेंट सेंटर में सूबेदार थे, इसी दौरान धामी ने सागर के डीएनसीबी के हाई स्कूल की पढ़ाई की थी. अपने दो दिन के सागर दौरे पर धामी सैनिकों के सम्मेलन में शामिल होंगे.

News today uttarakhand
सीएम का मध्यप्रदेश दौरा.

अखिलेश यादव आज हरिद्वार में करेंगे अस्थि विसर्जन: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के लिए आज अखिलेश यादव हरिद्वार पहुंचेंगे. हरिद्वार के वीवीआईपी घाट में मुलायम सिंह यादव की अस्थियां विसर्जित की जाएंगी. इस दौरान अखिलेश के साथ शिवपाल यादव भी मौजूद होंगे. बीती 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था.

News today uttarakhand
अस्थि विसर्जन करेंगे अखिलेश यादव.

रं समाज महोत्सव का समापन: हल्द्वानी में दो दिवसीय रं समाज महोत्सव का आयोजन चल रहा है. यह पहली बार है कि सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की धारचूला घाटी में निवासरत रं समाज का कार्यक्रम हल्द्वानी में किया जा रहा है. आज इस कार्यक्रम का समापन होगा. जिसमें प्रदेश के कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में पहाड़ की जनजातीय समाज की लोककला और संस्कृति देखने को मिल रही है.

News today uttarakhand
रं समाज महोत्सव का समापन.

उत्तराखंड के 222 पीसीसी डेलीगेट्स करेंगे वोटिंग: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. ऐसे में उत्तराखंड के 222 पीसीसी डेलीगेट्स भी आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वोटिंग करेंगे. वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. राज्यसभा सांसद जे सी चंद्रशेखर और जय शंकर पाठक की निगरानी में यह मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी.

News today uttarakhand
उत्तराखंड के 222 पीसीसी डेलीगेट्स करेंगे वोटिंग.

अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर तिरंगा यात्रा: उत्तराखंड के छात्र संगठनों द्वारा अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर आज श्रीनगर गढ़वाल से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें बड़ी संख्या युवा शिरकत करेंगे. यह तिरंगा यात्रा अंकिता के आवास से शुरू होगी, जिसका समापन आरोपी के रिजॉर्ट पर किया जाएगा.

News today uttarakhand
सीबीआई जांच की मांग को लेकर तिरंगा यात्रा.

चंपावत में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम: आज नेहरू युवा केंद्र चंपावत के तत्वाधान में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र की समूह विरासत, संस्कृति मूल्यों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ युवाओं को एक मंच पर लाना है, इस कार्यक्रम के दौरान चित्रकला, कविता, मोबाइल फोन फोटाग्राफी प्रतियोगिता समेत कई सांस्कृतिक लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

News today uttarakhand
चंपावत में युवा उत्सव कार्यक्रम.

आईसीसी टी20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया में आठवें टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. ऐसे में आज के दिन का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम के बीच होगा. जबकि, दूसरा मैच जिम्बॉबे और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम प्रतिभाग कर रही हैं.

News today uttarakhand
टी20 विश्व कप.

600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन: पीएम मोदी आज भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली में दो दिवसीय कार्यक्रम पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए (PM-KISAN) के तहत 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त राशि भी जारी करेंगे. साथ ही प्रधानमंत्री रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत 600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों (पीएमकेएसके) का भी उद्घाटन करेंगे.

News today uttarakhand
600 प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन.

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आज होगी वोटिंग: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के चुनाव के लिए आज वोटिंग की जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए देश भर में 40 केंद्रों पर 68 बूथ बनाए गए हैं. जहां आज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करीब 9800 मतदाता (प्रदेश प्रतिनिधि) हैं. जो दो उम्मीदवारों मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में से एक के लिए मतदान करेंगे.

News today uttarakhand
कांग्रेस अध्यक्ष के लिए आज होगी वोटिंग.

सीएम धामी का दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज से 2 दिवसीय मध्यप्रदेश के सागर दौरे पर रहेंगे. इस दौरे पर वह अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताजा करेंगे. पुष्कर सिंह धामी के पिता सागर में महार रेजीमेंट सेंटर में सूबेदार थे, इसी दौरान धामी ने सागर के डीएनसीबी के हाई स्कूल की पढ़ाई की थी. अपने दो दिन के सागर दौरे पर धामी सैनिकों के सम्मेलन में शामिल होंगे.

News today uttarakhand
सीएम का मध्यप्रदेश दौरा.

अखिलेश यादव आज हरिद्वार में करेंगे अस्थि विसर्जन: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अस्थि विसर्जन के लिए आज अखिलेश यादव हरिद्वार पहुंचेंगे. हरिद्वार के वीवीआईपी घाट में मुलायम सिंह यादव की अस्थियां विसर्जित की जाएंगी. इस दौरान अखिलेश के साथ शिवपाल यादव भी मौजूद होंगे. बीती 10 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था.

News today uttarakhand
अस्थि विसर्जन करेंगे अखिलेश यादव.

रं समाज महोत्सव का समापन: हल्द्वानी में दो दिवसीय रं समाज महोत्सव का आयोजन चल रहा है. यह पहली बार है कि सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की धारचूला घाटी में निवासरत रं समाज का कार्यक्रम हल्द्वानी में किया जा रहा है. आज इस कार्यक्रम का समापन होगा. जिसमें प्रदेश के कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम में पहाड़ की जनजातीय समाज की लोककला और संस्कृति देखने को मिल रही है.

News today uttarakhand
रं समाज महोत्सव का समापन.

उत्तराखंड के 222 पीसीसी डेलीगेट्स करेंगे वोटिंग: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है. ऐसे में उत्तराखंड के 222 पीसीसी डेलीगेट्स भी आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में वोटिंग करेंगे. वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी. राज्यसभा सांसद जे सी चंद्रशेखर और जय शंकर पाठक की निगरानी में यह मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी.

News today uttarakhand
उत्तराखंड के 222 पीसीसी डेलीगेट्स करेंगे वोटिंग.

अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर तिरंगा यात्रा: उत्तराखंड के छात्र संगठनों द्वारा अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर आज श्रीनगर गढ़वाल से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें बड़ी संख्या युवा शिरकत करेंगे. यह तिरंगा यात्रा अंकिता के आवास से शुरू होगी, जिसका समापन आरोपी के रिजॉर्ट पर किया जाएगा.

News today uttarakhand
सीबीआई जांच की मांग को लेकर तिरंगा यात्रा.

चंपावत में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम: आज नेहरू युवा केंद्र चंपावत के तत्वाधान में जिला युवा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र की समूह विरासत, संस्कृति मूल्यों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ युवाओं को एक मंच पर लाना है, इस कार्यक्रम के दौरान चित्रकला, कविता, मोबाइल फोन फोटाग्राफी प्रतियोगिता समेत कई सांस्कृतिक लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

News today uttarakhand
चंपावत में युवा उत्सव कार्यक्रम.

आईसीसी टी20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया में आठवें टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया है. ऐसे में आज के दिन का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम के बीच होगा. जबकि, दूसरा मैच जिम्बॉबे और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम प्रतिभाग कर रही हैं.

News today uttarakhand
टी20 विश्व कप.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.