1. कर्तव्य पथ पर फैसला: केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने का फैसला किया है. अब से राजपथ को कर्तव्य पथ कहा जाएगा. इसको लेकर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) की एक अहम बैठक होगी. इस मीटिंग में ही सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी जाएगी.
2. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी आज से 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से करेंगे. राहुल सुबह 7 बजे राहुल गांधी श्रीपेरुमबुदुर में राजीव गांधी मेमोरियल जाएंगे. राहुल यहां मौजूद मेमोरियल में कुछ देर ध्यान भी लगाएंगे. उसके बाद कन्याकुमारी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेंगे.
3. 'भारत जोड़ो' में उत्तराखंडी दिग्गज होंगे शामिल: कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत, उत्तराखंड कांग्रेस के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया, उत्तराखंड महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत कई कांग्रेसी नेता इस महाभियान में हिस्सा लेंगे.
4. दुष्यंत गौतम का उत्तराखंड दौरा: उत्तराखंड भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज वो हरिद्वार पंचायत चुनाव और भाजपा के आगामी सेवा सप्ताह कार्यक्रमों को लेकर बैठक करेंगे, जिसके दौरान आगे की रणनीति तय की जाएगी.
5. उत्तराखंड @25 विचार श्रृंखला: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शाम 5 बजे मुख्य सेवन सदन में बोधिसत्व उत्तराखंड @25 विचार श्रृंखला के तहत CSC Digital "उत्तराखंड की डिजिटल उड़ान" कार्यक्रम में करेंगे शिरकत. इसके बाद मुख्यमंत्री धामी कैंप कार्यालय देहरादून में अपने शासकीय कार्य निपटाएंगे.
6. नड्डा से मिलेंगे त्रिवेंद्र: विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर आज पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. नड्डा पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
7. मौसम अपडेट: उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बारिश ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
8. मां नंदा-सुनंदा का मेला: नैनीताल में बीते 1 सितंबर से चल रहे उत्तराखंड के प्रमुख मेलों में शुमार उत्तराखंड की कुलदेवी मां नंदा-सुनंदा का मेले का आज अंतिम दिन. आज पूरे नगर में मां का डोला भ्रमण कराया जाएगा और ठंडी सड़क स्थित पाषाण देवी मंदिर के समीप डोले को विसर्जित किया जाएगा.
9. हेमकुंड एक्सप्रेस का संचालन रद्द: ऋषिकेश से कटरा वैष्णोदेवी समेत पंजाब के विभिन्न शहरों में जाने वाली लंबी दूरी की रेल सेवा हेमकुंड एक्सप्रेस आज से 14 सितंबर तक रद्द रहेगी. हेमकुंड एक्सप्रेस में ऋषिकेश से ज्यादातर यात्री वैष्णोदेवी, सहारनपुर, पंजाब प्रांत के जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, पठानकोट आदि शहरों में जाने वाले होते हैं. पंजाब में फिरोजपुर सेक्शन में रेलवे ट्रैक की मरम्मत के चलते हेमकुंड एक्सप्रेस का संचालन रद्द रहेगा.