1. आजादी सेट होगा लॉन्च: भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न को चिह्नित करने के लिए इसरो (ISRO) अपने छोटे रॉकेट स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल को पहली बार आज लॉन्च करेगा. इसरो का SSLV-D1/EOS-02 सैटेलाइट श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से उड़ान भरेगा. इस दिन 75 स्कूलों की 750 छात्राओं द्वारा निर्मित 'आजादीसैट' लॉन्च होने वाला है. इसे SSLV के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16035412_u-2r.jpg)
2. तिरंगा मैराथन: देश की राजधानी दिल्ली में भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को मनाते हुए व्यापारियों का संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) की ओर से आज सुबह 6 बजे से कनाट प्लेस के सेंट्रल पार्क में लगे तिरंगे झंडे से एक तिरंगा मैराथन शुरू की जाएगी, जो कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल और इनर सर्कल पर निकलेगी और उसके बाद सेंट्रल पार्क पर ही समाप्त होगी.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16035412_u-3y.jpg)
3. नीति आयोग की 7वीं बैठक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की शासी (संचालन) परिषद की सातवीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह बैठक राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में होगी. इस बैठक के एजेंडे में- फसलों के विविधीकरण और तिलहन व दालों तथा कृषि-समुदायों के मामले में आत्मनिर्भरता हासिल करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन और शहरी प्रशासन शामिल है.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16035412_u-4u.jpg)
4. दिल्ली दौरे पर धामी: सीएम धामी दिल्ली दौरे पर रहेंगे. आज वो नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में भाग लेंगे.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16035412_u-ddd.jpg)
5. UPSC CAPF AC परीक्षा: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सेंट्रल आर्म्ड फोर्स (असिस्टेंट कमांडेंट) परीक्षा, 2022 का आयोजन आज होगा. UPSC CAPF एडमिट कार्ड आज भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16035412_u-2.jpg)
6. मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में आज से लेकर 3 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें देहरादून, टिहरी, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके बाद अगले एक सप्ताह तक बारिश में गिरावट दर्ज होगी.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16035412_u-1.jpg)
7. महिला क्रिकेट ट्रायल: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू ) द्वारा महिला क्रिकेट के सभी वर्ग के ट्रायल की अंतिम तिथि आज है. ट्रायल अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 और ओपन वर्ग की महिला खिलाड़ियों के लिए हैं. देहरादून में तनुष क्रिकेट एकेडमी में ट्रायल हो रहे हैं.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16035412_u-5p.jpg)
8. Commonwealth Games 2022: पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर भारतीय महिला टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. फाइनल आज खेला जाएगा.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16035412_u-5u.jpg)
9. आज से बैंक हॉलिडे: आज यानि रविवार 7 अगस्त से 18 अगस्त के बीच पूरे 9 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. अगस्त में लगातार बैंक बंद रहने से बैकिंग संबंधित जैसे चेकबुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट और ट्रांजेक्शन के काम प्रभावित हो सकते हैं लेकिन ऑनलाइन सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm, इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) सेवाएं जारी रहेगी.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16035412_u-1q.jpg)