1. पीएम मोदी 75 नगर वन का उद्घाटन करेंगे: आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आज देशभर में 75 नगर वन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के बाद इन नगर वन में वृक्षारोपण किया जाएगा.
2. हरिद्वार में भी नगर वन का उद्घाटन: हरिद्वार के बैरागी बस्ती के पास बनवाए गये नगर वन का भी आज पीएम मोदी उद्घाटन करेंगे. प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल यहां 75 रुद्राक्ष के पौधे लगाएंगे. इस दौरान कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जाएगी.
3. द्रौपदी मुर्मू पहुंचेंगी लखनऊ: एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू आज उत्तर प्रदेश के दौर पर रहेंगी. लखनऊ मुख्यमंत्री आवास पर प्रस्तावित बैठक में द्रोपदी मुर्मू भारतीय जनता पार्टी, अपना दल और निषाद पार्टी के विधायकों से मत एवं समर्थन देने की अपील करेंगी.
4. अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर में शामिल होंगे पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर (एजेएमएल) में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे. एजेएमएल में सिंगापुर सरकार के वरिष्ठ मंत्री थरमन शनमुगरत्नम द्वारा समावेशिता के माध्यम से विकास, विकास के माध्यम से समावेशिता विषय पर जोर दिया जाएगा.
5. हरिद्वार दौरे पर मुख्यमंत्री धामी: मुख्यमंत्री धामी रोटर प्रेसिजन इंस्ट्रूमेंट्स प्रा.लि. द्वारा मेक इन इंडिया पहल के अंतर्गत रुड़की में ड्रोन निर्माण इकाई का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद हरिद्वार में कांवड़ यात्रा की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे. वहीं, बोधिसत्व विचार श्रृंखला 2.0 में भी भाग लेंगे.
6. मौसम अपडेट: उत्तराखंड में मानसून के आगमन के बाद से आज राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिलों में हल्की से भारी बारिश की आशंका है. आज देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जिले के लिए येलो अलर्ट है.
7. गुप्त नवरात्रि: नवमी आज: आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि की नवमी तिथि आज. आज की नवमी तिथि को भड़ली नवमी कहते हैं. इस तिथि को साल में आने वाले 4 अबूझ मुहूर्तों में से एक कहा जाता है. यानी इस दिन बिना मुहूर्त देखे में विवाह आदि मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं.