1. 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन: ब्रिक्स देशों- ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का 14वां शिखर सम्मेलन बीजिंग में डिजिटल माध्यम से आयोजित किया जाएगा. चीन इस साल ब्रिक्स का अध्यक्ष है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे.
2. महाराष्ट्र सरकार संकट: आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार अपने विधायकों के साथ बैठक करेंगे. एकनाथ शिंदे उनके शिवसेना समर्थक विधायकों की बगावत और मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम को देखते हुए पवार ने ये बैठक बुलाई है.
3. तीन राज्यों में उपचुनाव: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर आज उपचुनाव होगा. ये दोनों सीटें मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों अखिलेश यादव और आजम खान के विधानसभा के लिए चुने जाने पर लोकसभा से इस्तीफा देने की वजह से खाली हुई हैं. वहीं, त्रिपुरा में 4 विधानसभा क्षेत्रों में भी उपचुनाव होगा. इसके साथ ही झारखंड की मांडर विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है.
4. स्मृति ईरानी हरिद्वार में रहेंगी: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज हरिद्वार दौरे पर रहेंगी. हरिद्वार के बहादराबाद स्थित होटल वृंदावन में कार्यक्रम है. 7 राज्यों की जोनल बैठक में हिस्सा लेंगी.
5. मौसम अपडेट: मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्यभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि, कुमाऊं क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
6. प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया: इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम को आज से प्रैक्टिस मैच में इंग्लिश काउंटी क्लब लीसेस्टरशायर के खिलाफ मैदान में उतरना है. रोहित शर्मा की टीम इंग्लिश कंडीशन में खुद को ढालने का प्रयास करेंगे. भारत को एक से पांच जुलाई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है.
7. भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज: भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच आज से तीन मैचों की टी-20 सीरीज शुरू होने जा रही है. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया कुल 6 मुकाबले खेलेगी. पहला मैच दांबुला में खेला जाएगा.
8. आज समाप्त हो रहे पंचक: 18 जून से शुरू हुए मृत्यु पंचक आज समाप्त हो रहे हैं. आज सुबह 6 बजकर 14 मिनट पर पंचक समाप्त होगा. मान्यता है कि पंचकों के दौरान इन पांच दिनों में कोई शुभ कार्यों की को नहीं किया जाता है.