1. नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की पीसी: नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को तलब करने के मुद्दे पर पार्टी देशभर में आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. राहुल गांधी की 13 जून को नेशनल हेराल्ड केस में ED के सामने पेशी होनी है.
2. सीएम धामी का ये रहेगा कार्यक्रम: आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैम्प कार्यालय देहरादून में ऊर्जा विभाग द्वारा निर्मित विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद शाम 5ः30 pm बजे वह सर्वे मैदान, हाथीबड़कला देहरादून में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल जनसभा/विभागीय योजनाओं की प्रदर्शनी एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, चंपावत उपचुनाव में 55 हजार से अधिक मतों के अंतर से रिकॉर्ड जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बजट सत्र से पहले आज विधानसभा सदस्य पद की शपथ ले सकते हैं.
3. विश्व हिंदू परिषद बैठक का दूसरा दिन: हरिद्वार के निष्काम सेवा ट्रस्ट आश्रम में विश्व हिंदू परिषद की केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक का आज दूसरा दिन. पहले दिन कुटुंब प्रबोधन विषय पर चर्चा की गई. बैठक में मौजूद साधु, संतों और विहिप नेताओ ने धर्मांतरण, पत्थरबाजी, ज्ञानवापी, मठ मंदिरों की सुरक्षा और सामान नागरिक संहिता समेत कई विषयों पर विचार रखे. आज इन मुद्दों पर कई प्रस्ताव पास होंगे.
4. नगरपालिका में उपचुनाव: चमोली की सबसे बड़ी नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर होने वाले उपचुनाव में मतदान होगा. 11 वार्डों में 18 मतदेय स्थलों पर चुनाव होना है. चुनाव को लेकर नगर क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
5. छह हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा: आज उत्तराखंड में 6 हजार अभ्यर्थी अलग-अलग पदों पर लिखित परीक्षाएं देंगे. अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से तीन अलग-अलग परीक्षाएं करवाई जा रही हैं, जिसमें से पहली परीक्षा वाहन चालकों की है. शाम की पाली में प्रयोगशाला निरीक्षक और मत्स्य निरीक्षक की परीक्षा होनी है, जिसमें ज्यादातर आईटीआई के छात्र भाग लेंगे.
6. मौसम अपडेट: देश में मानसून की दस्तक के बीच उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में भी इसका असर देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगर वर्तमान रफ्तार से हवाएं चलती रहीं तो पहाड़ों पर आज से मानसून की शुरुआत हो जाएगी. आज उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और चंपावत ज़िलों समेत कहीं कहीं बारिश हो सकती है.
7. रवि प्रदोष व्रत: भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आज विशेष संयोग बना है. दरअसल, ज्येष्ठ शुक्ल की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस बार यह तिथि 12 जून यानी रविवार के दिन है. रविवार होने के कारण इस बार का प्रदोष व्रत रवि प्रदोष भी कहा जाता है. इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है.
8. भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच: साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रही टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मैच में अफ्रीका को 7 विकेट से जीत मिली थी.
9. आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन 2023 के लिए आज मीडिया राइट्स की नीलामी होगी. जानकारी के मुताबिक, अगले 5 सीजन यानि 2023 से 2027 तक के लिए मीडिया राइट्स की नीलामी होनी है, जिसमें कई बड़ी कंपनियां शामिल हो सकती हैं.