1. ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद: ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों को अपनी रिपोर्ट देने को कहा है.
2. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे पीएम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के जयपुर में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को वर्चुअली संबोधित करेंगे. तीन दिवसीय ये मंथन बैठक जयपुर के आमेर विधानसभा क्षेत्र में हो रही है. शाम को नड्डा का संबोधन होगा.
3. World Bee Day: विश्व मधुमक्खी दिवस हर साल 20 मई को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. इस दिन मधुमक्खी पालन के प्रणेता एंटोन जानसा का जन्म 1734 में स्लोवेनिया में हुआ था. मधुमक्खी दिवस का उद्देश्य इकोसिस्टम में मधुमक्खियों की भूमिका को स्वीकार करना है.
4. हनी टेस्टिंग लैब का शुभारंभ: विश्व मधुमक्खी दिवस पर आज केंद्रीय कृषि मंत्रालय नर्मदा गुजरात में एक राष्ट्रीय कार्यक्रम करने जा रहा है. इसका शुभारंभ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे. इस मौके पर तोमर पांच राज्यों में सात जगह स्थापित की गई हनी टेस्टिंग लैब एंड प्रोसेसिंग यूनिट ता उद्घाटन भी करेंगे.
5. UGC NET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन: यूजीसी नेट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट आज है. ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार होती है. एक जून में और दूसरी बार दिसंबर में.
6. CM धामी हरिद्वार में अधिकारियों संग करेंगे बैठक: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पहले देव संस्कृति विश्वविद्यालय जाएंगे. जिसके बाद राज्य अतिथि ग्रह डामकोठी मं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ हरिद्वार में चल रहे विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे.
7. कांग्रेस शुरू करेगी प्रचार: चंपावत उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में पूर्व सीएम हरीश रावत चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे.
8. श्रीनगर में ऑक्टेव फेस्टिवल: भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय श्रीनगर गढ़वाल में ऑक्टेव फेस्टिवल का आयोजन करवा रहा है, जिसमें नार्थ के 8 राज्यों के कलाकार प्रतिभाग करेंगे. आज से शुरू हो रहा ये कार्यक्रम 22 मई तक चलेगा. उत्तर भारत की संस्कृति को अन्य राज्यों तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज करेंगे.
9. प्रमुख सचिव खेल करेंगे हल्द्वानी दौरा: आज प्रमुख सचिव खेल अभिनव कुमार हल्द्वानी का दौरा करेंगे. यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक लेंगे.
10. मौसम अपडेट: उत्तराखंड में मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है. रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं.
11. 4 ट्रेनों का संचालन रद्द रहेगा: हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर काम होने के चलते देहरादून-काठगोदाम, देहरादून एक्सप्रेस, देहरादून-सहारनपुर और सहारनपुर-देहरादून पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्स्प्रेस भी हरिद्वार तक आएगी और वहीं से रवाना हो जाएगी.
12. ऑल इंडिया गोल्ड कप: देहरादून में आज से 38वें ऑल इंडिया गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आगाज होने वाला है. इस टूर्नामेंट में देश की 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी. यह टूर्नामेंट लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेला जाएगा. इस वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज और तनुष क्रिकेट एकेडमी के मैदान में किया जाएगा. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रत्येक मैच 45-45 ओवर का होगा.
13. आईपीएल 2022: आईपीएल 2022 की लीग स्टेज के 68वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला होगा. मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होने जा रहे इस मुकाबले के बाद इस साल की टॉप-2 में रहने वाली टीमों की तस्वीर साफ हो जाएगी.