राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज. शहीद दिवस के रूप में देशभर में दी जाएगी श्रद्धांजलि.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10429166_gandhi.jpg)
गांधी पार्क में कांग्रेसियों का उपवास
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम नेता गांधी पार्क में मौन उपवास रखेंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में गांधी पार्क में महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता उपवास पर बैठेंगे.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10429166_pri.jpg)
शहीद दिवस पर सभी दफ्तरों में दो मिनट का मौन
केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक देश की आजादी में बलिदान देने वालों की याद में शहीद दिवस के मौके पर सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन रखा जाएगा. इस दौरान कामकाज और आवाजाही पर रोक रहेगी.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10429166_maytr.jpg)
किसान आंदोलन में शामिल होंगे अन्ना हजारे
आज से किसान आंदोलन में शामिल होंगे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे. किसानों से जुड़ी कई मांगों को लेकर अपने गांव रालेगणसिद्धि में अन्ना आमरण अनशन करने जा रहे हैं.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10429166_anna.jpg)
बजट सत्र से पहले पीएम की सर्वदलीय बैठक
बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. एक फरवरी को पेश होने वाले बजट से पहले मोदी सरकार सभी दलों से विचार-विमर्श करेगी.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10429166_pm.jpg)
उत्तराखंड कैबिनेट बैठक
शाम 4 बजे से होगी उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा के तहत महाविद्यालयों को खोलने और स्पोर्ट्स कॉलेज समेत विद्यालयों को भी खोलने पर चर्चा संभव.
गढ़वाल विवि में परीक्षाएं आज से
आज से आयोजित होंगी गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रों की छूटी परीक्षाएं. विवि से संबद्ध (एफिलिएटेड) सभी कॉलेजों में आयोजित होंगी परीक्षाएं.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10429166_uni.jpg)
सतपाल महाराज का आभार व्यक्त करेंगे टिहरी विस्थापित
आज सुबह 11 बजे टिहरी बांध विस्थापित कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त करेंगे. जिसके बाद सुबह 11:30 बजे सतपाल महाराज पंचकेदार स्तुति सीडी का विमोचन करेंगे.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10429166_satpal.jpg)
राज्य मंत्री रेखा आर्य का सोमेश्वर भ्रमण
आज राज्य मंत्री रेखा आर्य अपने विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के भ्रमण पर रहेंगी. इस दौरान वो लोगों से उनकी समस्याएं सुनेंगी.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10429166_rekha.jpg)
गुरुद्वारा का विमोचन करेंगे सीएम त्रिवेंद्र
सुबह 10 बजे देहरादून गुरुद्वारा में कैलेंडर 2021 का विमोचन करेंगे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत. उत्तराखंड सिख को-आर्डिनेशन कमेटी की ओर से जारी होगा कैलेंडर 2021.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10429166_cm.jpg)
केंद्र सरकार का पुतला दहन करेगी सपा
समाजवादी पार्टी के देहरादून महानगर अध्यक्ष मोहम्मद नासिर के नेतृत्व में कार्यकर्ता केंद्र सरकार का पुतला दहन करेंगे. महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा किसानों के समर्थन का ज्ञापन.
![news today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10429166_sp.jpg)