- देश भर में क्रिसमस की धूम
आज प्रभु यीशु का जन्मदिवस है. इस मौके पर देशभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार लोगों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जा रहा है. प्रदेशभर के तमाम चर्चों में हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है.
- स्व. अटल जी के जन्मदिवस पर पीएम के भाषण को सुनेंगे डोईवाला के किसान
आज प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 9 करोड़ की किसान सम्मान निधि को किसानों के खाते में भेजेंगे. डोईवाला ब्लॉक में भी प्रधानमंत्री के भाषण को सजीव दिखाया जायगा.
- स्व. अटल जी के जन्मदिवस पर रुड़की में कार्यक्रम, निशंक भी पहुंचेंगे
स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर रुड़की में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहेंगे. ये कार्यक्रम किसानों को समर्पित है.
- स्व. अटल जी के जन्मदिवस पर खटीमा में स्वामित्व कार्ड का वितरण
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर खटीमा में कार्यक्रम का आयोजन होगा. केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के पात्र लोगों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए जाएंगे.
- काशीपुर के किसानों का दिल्ली कूच
भाकियू के नेतृत्व में किसानों का जत्था आज काशीपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगा. इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस की कोशिश रहेगी कि किसानों को उत्तराखंड में ही रोक लिया जाए.
- हरिद्वार पीड़ित परिवार से मिलेंगे पीसीसी चीफ
हरिद्वार में बच्ची से रेप और निर्मम हत्या प्रकरण में प्रदेशभर में राजनीति चरम पर है. आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह देवपुरा पर बच्ची के परिवार से मिलने हरिद्वार पहुंचेंगे.
- कुंभ मेले को लेकर अखाड़ा परिषद की बैठक
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद आज कुंभ मेले को लेकर बैठक करेगा. इस बैठक में कुंभ के स्वरुप को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. इससे पहले अखाड़ा परिषद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से कुंभ को भव्य बनाने की लगातार मांग कर रहा है.
- हल्द्वानी में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल की समीक्षा बैठक
कृषि, उद्यान एवं रेशम विकास मंत्री सुबोध उनियाल नैनीताल पहुंचेंगे. यहां वे विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
- पिथौरागढ़ के मेथोडिस्ट चर्च में मनाया जाएगा क्रिसमस
पिथौरागढ़ के मेथोडिस्ट चर्च में सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है.
- गंगोलीहाट बाजार फिर दो दिन के लिए बंद
कोरोना संक्रमण के मामले प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिथौरागढ़ में भी कोरोना के नए केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है. इसी के चलते गंगोलीहाट बाजार फिर दो दिन बंद रहेगा.
- पौड़ी में किसानों को दी जाएगी योजनाओं की जानकारी
पीएम स्वनिधि योजना के तहत पौड़ी के विकासभवन सभागार में कार्यक्रम का आयोजन होना है. किसानों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.