- कृषि कानून के खिलाफ किसानों का हल्ला-बोल जारी
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान नेताओं का आंदोलन में आएगी तेजी. यूनियन के नेता भूख हड़ताल करेंगे. किसान देश के हर जिले में प्रदर्शन करेंगे जो सुबह 8 से शाम 6 बजे तक चलेगा.
- वित्त मंत्री की आम बजट को लेकर प्री मीटिंग आज
आगामी आम बजट 2021-22 को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विभिन्न हितधारकों के साथ बजट पूर्व चर्चा (प्री-बजट मीटिंग) आज से वर्चुअली शुरू करने जा रही हैं. वित्त मंत्री की पहली प्री-बजट मीटिंग देश के शीर्ष उद्योगपतियों के साथ होगी.
- उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक आज
आज उत्तराखंड मंत्रिमंडल की बैठक शाम 6 बजे होगी. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन को लेकर खनन नीति में संशोधन की संभावना. इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 11 बजे ऊर्जा संरक्षण दिवस के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. शाम को 4 बजे सचिवालय में राज्य के स्थानीय निकायों में लागू सम्पत्तिकर के प्लॉट रेट अधिसूचित किए जाने के संबंध में बैठक करेंगे.
- नमामि गंगे परियोजना पर मुख्य सचिव की बैठक
मुख्य सचिव ओम प्रकाश सचिवालय में नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा समिति की बैठक लेंगे.
- देहरादून नगर निगम में बैठक, कई प्रस्तावों पर चर्चा
9 महीने बाद मेयर की अध्यक्षता में देहरादून नगर निगम में बोर्ड बैठक आयोजित होगी. नगर में होने वाले विकास के लिए 27 प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
- गृह सचिव के समक्ष स्मार्ट पुलिस का खाका पेश करेगा मुख्यालय
उत्तराखंड पुलिस को स्मार्ट और मॉडर्न बनाकर देश की सर्वोच्च पुलिसिंग की सूची में लाने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा बनाई गई 9 आला अधिकारियों के नेतृत्व में गठित 9 समितियां गृह सचिव के सामने अपनी आगामी कार्य योजना का खाका पेश करेंगी.
- सर्जन स्वराज पार्टी का सचिवालय कूच
- सर्जन स्वराज पार्टी के कार्यकर्ता 13 मुद्दों को लेकर करेंगे सचिवालय कूच. कई मुद्दों को लेकर भाजपा के खिलाफ आक्रामक.
- सोमवती अमावस्या आज, हरिद्वार में स्नान पर्व आज
आज सोमवती अमावस्या पर पांच ग्रहों का विशेष संयोग. हरिद्वार में होगा स्नान पर्व. जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क.
- इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण आज
साल 2020 का आखिरी सूर्यग्रहण आज होगा. भारतीय समयानुसार सूर्यास्त के बाद सूर्य ग्रहण होगा, ये भारत में नहीं दिखेगा.
- आरटीजीएस की सुविधा आज से 24 घंटे
- देश में RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम) की सुविधा आज से हर दिन 24 घंटे काम करेगी. इसके बाद भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जाएगा जहां यह सुविधा दिन रात काम करती है.
- चाबहार बंदरगाह के इस्तेमाल पर भारत की दो देशों से बैठक
भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान के बीच चाबहार बंदरगाह के साझा इस्तेमाल पर होगी अहम बैठक. तीनों देशों के बीच वर्चुअल बैठक होगी. भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के लिए इस बंदरगाह को विकसित किया जा रहा है.