राबाइका कौलागढ़ के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे सीएम धामीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ के नवनिर्मित भवन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास झड़ीपानी का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा राबाइका कौलागढ़ में संपर्क स्मार्ट शाला टीवी डिवाइस और स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
आज रिटायर होंगे जस्टिस आरसी खुल्बेः उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे दो जनवरी यानी आज सेवानिवृत्त (Justice RC Khulbe Retirement) हो रहे हैं. इस मौके पर फुल कोर्ट रेफरेंस में उन्हें विदाई दी जाएगी. बता दें हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की सेवानिवृत्ति के बाद यहां मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी के साथ न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा, न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा, न्यायमूर्ति रवींद्र मैठाणी एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा रहेंगे.
मनाली विंटर कार्निवाल 2022: नए साल के आगाज के साथ ही पर्यटन नगरी मनाली में 2 जनवरी से विंटर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा. 5 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में जहां नाटी डाली जाएगी. वहीं, 11 थीम पर झांकियां निकलेंगी. विंटर क्वीन प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी.
CBSE की प्रायोगिक परीक्षाएं आज सेः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं और बारहवीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाओं की घोषणा कर दी है. इस बारे में सीबीएसई विस्तृत विवरण अपनी वेबसाइट पर जारी कर चुकी है. 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रायोगिक परीक्षाएं दो जनवरी यानी आज से शुरू होगी. जो 14 फरवरी तक चलेगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्रः छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 2 जनवरी से शुरू होगा. सत्र के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं. इसके लिए बीजेपी ने विधानसभा को पहले ही सूचना भेज दी है. वैसे इस बार बीजेपी कर्मचारियों के नियमितीकरण समेत आरक्षण, धान खरीदी और कानून व्यवस्था के साथ पीएम आवास के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी. वैसे आशंका है कि बीजेपी इसके लिए स्थगन प्रस्ताव भी ला सकती है.
नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाईः केंद्र सरकार की ओर से छह साल पहले 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद करने के फैसले की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ फैसला सुनाएगी. जस्टिस एस अब्दुल नजीर, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एएस बोपन्ना, जस्टिस वी रामासुब्रमण्यन और जस्टिस बीवी नागरत्ना वाले 5 जजों की पीठ ने 7 दिसंबर 2022 को फैसला सुरक्षित रख लिया था. फैसला सुनाने की तिथि पीठासीन जज जस्टिस नजीर का अंतिम कार्य दिवस भी होगा, जो 3 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में नोटबंदी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 2 जनवरी 2023 यानी आज फैसला सुना सकती है.
पुत्रदा एकादशी व्रतः पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी एक जनवरी 2023 की शाम 7:11 से शुरू हो चुकी है. जो 2 जनवरी 2023 की रात 8:23 तक रहेगी. ऐसे में एकादशी तिथि 2 जनवरी को मानी जाएगी और इसी दिन बैकुंठ एकादशी या पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. मान्यता है कि इस दिन एकादशी का उपवास रखने और भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी की आराधना करने से भक्तों को संतान से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलता है. साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है.