पीएम मोदी 71 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्रः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 लाख रोजगार देने की घोषणा का दूसरा चरण होगा. इस चरण में देशभर में 71 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहें हैं. इस दौरान देशभर के 45 स्थानों पर रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा.
सशक्त उत्तराखंड @25 के तहत चिंतन शिविर में भाग लेंगे सीएम धामीः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कैंप कार्यालय में शासकीय कार्य निपटाएंगे. इसके बाद एलबीएस राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी में सशक्त उत्तराखंड @25 के अंतर्गत 'चिंतन शिविर' में प्रतिभाग करेंगे.
सीएम धामी का दिल्ली दौराः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे. जहां वे नई दिल्ली के उत्तराखंड सदन में शासकीय कार्य निपटाएंगे. इसके अलावा प्रगति मैदान में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) और उत्तराखंड दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में प्रतिभाग करेंगे.
कांग्रेस का भारत जोड़ो/हरिद्वार जिंदाबाद यात्राः कांग्रेस आज हरिद्वार में भारत जोड़ो/हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा निकालेगी. इसी शुरुआत उदलहेड़ी में चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण और जनभसा से होगी. यह यात्रा उदलहेड़ी-लहबोली-मन्नाखेड़ी-दहियाकी-नसीरपुर तक जाएगी. जहां नसीरपुर में रात्रि विश्राम होगा.
उत्तराखंड की फिल्म नीति पर चर्चाः भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का गोवा (International Film Festival in Goa) में आगाज हो गया है. भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 28 नवंबर तक चलेगा. इस महोत्सव में उत्तराखंड की ओर से प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार प्रतिभाग कर रहे हैं. 22 नवंबर यानी आज को उत्तराखंड की फिल्म नीति (Uttarakhand film policy) पर चर्चा की जाएगी.
सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी मामले में सुनवाईः सुप्रीम कोर्ट में उत्तराखंड सरकार की ओर से एसएलपी मामले पर आज सुनवाई हो सकती है. ये एसएलपी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के कार्यकाल में उमेश कुमार पर दर्ज राजद्रोह के मामले में दाखिल की गई थी. बीते दिनों धामी सरकार ने एसएलपी वापस लेने का फैसला किया. जिसके बाद इस मामले पर विवाद बढ़ा. जिसके बाद धामी सरकार ने फैसले पर यू टर्न लेते हुए एसएलपी को यथावत रखने का फैसला लिया.
गुजरात में बीजेपी के दिग्गज नेताओं की जनसभाएंः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज गुजरात के खंभात, थराड, डीसा और साबरमती विधानसभा में जनसभाएं करेंगे. जबकि, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शेहरा, चाणस्मा, सिद्धपुर और निकोल में जनसभा को संबोधित करेंगे.
कश्मीरी पंडितों के नरसंहार से जुड़े क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाईः कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की SIT जांच की मांग करने वाली 'रूट्स इन कश्मीर' की क्यूरेटिव याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 22 नवंबर यानी आज सुनवाई करेगा. पुनर्विचार याचिका को 2017 में 27 साल की देरी से दाखिल किए जाने के आधार पर खारिज कर दिया गया था. याचिका में कहा गया है कि मानवता के खिलाफ अपराधों के मामले में कार्यवाही करने की कोई समय सीमा नहीं होती.