सैनिक के बीच दिवाली मनाएंगे पीएम मोदी: इस साल दिवाली का पावन पर्व आज मनाया जाएगा. वहीं, हर साल की तरह इस साल भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दिवाली देश की सुरक्षा में सहरद पर मुस्तैद जवानों के साथ मनाएंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी पिछले आठ साल से सैनिकों के बीच दिवाली मनाते आ रहे हैं.
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात: आज बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान के विकसित होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी ने कहा कि एक कम दबाव का क्षेत्र बनने और पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के कारण एक डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. इसके अगले 24 घंटे में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान और तेज होने की संभावना है.
आज मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव: आज दिवाली के दिन राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मेट्रो से सफर करने वालों यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट है. आज के दिन मेट्रो ट्रेनें चलने की समयावधि एक घंटे कम होगी. यानी आखिरी मेट्रो ट्रेन रात 11 बजे के बजाए 10 बजे खुलेगी. हालांकि, पूरे दिन सभी रूट्स पर ट्रेनों की टाइमिंग और बाकी ऑपरेशंस पहले के समान ही रहेंगी. यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट करके दी है.
संयुक्त राष्ट्र दिवस: 1948 से हर साल 24 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र दिवस (United Nations Day) मनाया जाता है. यह दिन 1945 में संयुक्त राष्ट्र चार्टर के लागू होने की वर्षगांठ का प्रतीक है. संयुक्त राष्ट्र अपनी स्थापना से ही वैश्विक समानता और शांति की दिशा में काम कर रहा है. संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक तौर पर 24 अक्टूबर, 1945 को स्थापना की गई थी. अमेरिका के राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने 'संयुक्त राष्ट्र' की स्थापना की थी.
टी 20 वर्ल्ड कप: आज बेलेरिव ओवल के मैदान सुबह 9.30 बजे बांग्लादेश और नीदलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जिसके बाद इसी मैदान दोपहर 1.30 बजे साउथ अफ्रीका और ग्रुप बी की विजेता जिम्बाबे के बीच मैच खेला जाएगा.
कार्तिक मास की अमावस्या: दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को मनाई जाती है. इस साल अमावस्या तिथि आज शाम 5.27 बजे से प्रारंभ होगी, जो कि 25 अक्टूबर को शाम 4.18 बजे पर समाप्त होगी. वहीं, दिवाली पर लक्ष्मी पूजन मुहूर्त शाम 6.53 बजे से रात 8.16 बजे तक रहेगा. आज लक्ष्मी पूजन की अवधि 1 घंटा 23 मिनट की है.