श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: इस साल 18 व 19 अगस्त दोनों दिन कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर भादो मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल अष्टमी तिथि 18 अगस्त व उदया तिथि और अष्टमी का आठवां पहर 19 अगस्त को पड़ रहा है.
बैंक रहेंगे बंद: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार जन्माष्टमी के पर्व पर राज्यों में बैंक अलग-अलग तारीखों पर बंद रहेंगे. आज उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और ओड़िशा के बैंक बंद रहेंगे.
हल्ला बोल रैली पर बैठक: 18 अगस्त की 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' को लेकर कांग्रेस ने शाम 5 बजे बैठक बुलाई है. राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजाब, हिमाचल और दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक दल के नेता बुलाए गए हैं. इसके साथ सभी महासचिव भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
मौसम अलर्ट: उत्तराखंड में आज से फिर भारी बारिश की चेतावनी है. आज से 20 अगस्त तक कुमाऊं में येलो अलर्ट रहेगा. यहां भारी से बहुत भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. खासकर बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल में भारी बारिश रहेगी वहीं, देहरादून, पौड़ी, में भी भारी बारिश हो सकती है.
एमबीपीजी कॉलेज एडमिशन: हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में 2390 सीटों के लिए दूसरी लिस्ट के प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए समिति के सामने शैक्षिक दस्तावेज के सत्यापन की आज लास्ट डेट है. दूसरी सूची में स्थान पाने वाले 317 विद्यार्थियों ने बीए में, 72 ने बीएससी मैथ वर्ग में, 65 ने बीएससी बायो वर्ग और 86 विद्यार्थियों ने बीकाम में प्रवेश लिया है.
DigiYatra प्रोग्राम: केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन में आज से एक और अध्याय जुड़ रहा है. सरकार के सिग्नेचर DigiYatra प्रोग्राम से हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट आज से जुड़ जाएगा. DigiYatra एक मोबाइल ऐप है, जिसके जरिए पैसेंजर खुद को पेपरलेस चेक-इन के लिए एनरोल कर सकेंगे. इस एयरपोर्ट पर अगले तीन महीने के लिए यात्रियों को DigiYatra के तहत पेपरलेस ट्रेवलिंग का एक्सपीरियंस मिलेगा.