1. प्रधानमंत्री लाल किला की प्राचीर पर करेंगे झंडारोहण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 76वें स्वतंत्रता दिवस पर आज नई दिल्ली के लाल किला की प्राचीर पर झंडारोहण करेंगे. वह इसके बाद वहां से देश के नाम संबोधन देंगे. माना जा रहा है कि आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर वह इस दौरान कई बड़े ऐलान कर सकते हैं.
2. देहरादून के परेड ग्राउंड में सीएम धामी फहराएंगे तिरंगा: देहरादून में आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम को भव्य और ऐतिहासिक तैयारी की गई है. सीएम पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 8.30 बजे मुख्यमंत्री आवास में झंडा रोहण करेंगे. इसके बाद वह सुबह 9 बजे बलबीर रोड स्थित भाजपा. प्रदेश कार्यालय में झंडारोहण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जिसके बाद वह सुबह 10 बजे परेड ग्राउंड में झंडारोहण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
3. छह पुलिस अफसरों को पुलिस और राष्ट्रपति पदक से नवाजा जाएगा: सीएम पुष्कर सिंह धामी स्वतंत्रता दिवस पर आज उत्तराखंड के छह पुलिस अफसर पुलिस पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजेंगे. पुलिस कर्मियों को यह पदक पुलिस में विशेष योगदान के लिए दिया जा रहा है.
4. गुंजी के फहराया जाएगा 100 फीट का तिरंगा: चीन-नेपाल सीमा के करीब भारत के अंतिम गुंजी में 100 फीट की उंचाई तिरंगा फहराए जाएगा. कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव गुंजी में बीते दिनों 100 फिट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने की स्वीकृति मिली थी. ऐसे में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुंजी में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है.
5. पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना: मौसम विभाग ने 15 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है. राज्य के मैदानी जिलों में भी 15 अगस्त को कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है.