मानसून सत्र दूसरा दिन: संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन आज. बढ़ती महंगाई पर विपक्ष के हंगामे के आसार. संसद में राज्यसभा की कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक भी होगी.
ज्ञानवापी प्रकरण सुनवाई: ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी प्रकरण सुनवाई योग्य है या नहीं, इस पर वाराणसी जिला जज की अदालत में आज भी बहस जारी रखी जाएगी. मस्जिद पक्ष अपनी बहस पूरी कर चुका है.
श्रीलंका राष्ट्रपति उम्मीदवार नामांकन: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे के बाद आज राष्ट्रपति उम्मीदवार का नामांकन होगा. देश में आर्थिक संकट से उपजे विद्रोह बाद गोटाबाया बुधवार को देश से भाग गए थे.
कांग्रेस का सचिवालय घेराव: कांग्रेस बेरोजगार संगठनों के साथ मिलकर सचिवालय का घेराव करेगी. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा सरकारी विभागों में की जाने वाली भर्ती में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस सचिवालय का घेराव करेगी.
गैरसैंण में जुलूस निकालेगी कांग्रेस: कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI आज गैरसैंण में प्रदर्शन व मशाल जुलूस निकालेगी. इस प्रदर्शन में प्रदेश भर से सैकड़ों एनएसयूआइ कार्यकर्ता भाग लेंगे.
रुद्रपुर दौरे पर गणेश जोशी: कैबिनेट मंत्री व उधमसिंह नगर जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी आज रुद्रपुर दौरे पर रहेंगे. यहां वो जिला योजना विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
विजिलेंस कोर्ट में IAS यादव की पेशी: आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव की 14 दिन की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है. उनको आज विजिलेंस कोर्ट में पेशी होगी.
सात जिलों के लिए रेड अलर्ट: मौसम विभाग ने आज से दो दिनों के लिए भी उत्तराखंड के सात जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के साथ कहीं-कहीं अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
CUET PG आवेदन शुल्क लास्ट डेट: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2022 के लिए एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि आज रात 11:50 बजे तक है. आवेदन पत्र में बदलाव करने के इच्छुक उम्मीदवार, 20 से 22 जुलाई के बीच करेक्शन विंडो ओपन होने पर संशोधन कर सकते हैं.
WI vs IND सीरीज: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आज टीम इंडिया वेस्टइंडीज रवाना होगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 जुलाई से खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी.
मंगला गौरी व्रत: सावन का पहला मंगला गौरी व्रत आज. सावन महीने में पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार के दिन मंगला गौरी व्रत रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगला गौरी व्रत अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत रखा जाता है. इस दिन विवाहित महिलाएं मंगला गौरी व्रत को विधि-विधान के साथ रखती हैं.