राष्ट्रपति चुनाव आज: देश के 16वें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आज वोटिंग की जाएगी और 21 जुलाई को देश के नए राष्ट्रपति के नाम का एलान किया जाएगा. हर किसी की निगाहें दो प्रमुख उम्मीदवारों पर टिकी हैं. ये हैं एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा. दोनों उम्मीदवारों ने सांसदों और विधायकों को अपने-अपने पाले में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.
![News today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/draupadi-murmu_1507newsroom_1657884602_163.jpg)
PM एनआईआईओ सेमिनार 'स्वावलंबन' को करेंगे संबोधित: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राष्ट्रीय राजधानी में 'स्प्रिंट चैलेंज' का अनावरण करेंगे, जिसका उद्देश्य भारतीय नौसेना में स्वदेशी प्रौद्योगिकी के उपयोग को बढ़ावा देना है. नई दिल्ली स्थित डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री एनआईआईओ (नौसेना नवाचार और स्वदेशीकरण संगठन) सेमिनार 'स्वावलंबन' को संबोधित करेंगे.
![News today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/f93c760526efcd097f1739dd3ba90408_1307a_1657724478_1034.jpg)
सीएम धामी का ये रहेगा कार्यक्रम: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 10ः15 बजे विधानसभा, देहरादून में राष्ट्रपति चुनाव हेतु मतदान की कार्यवाही में प्रतिभाग करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12.50 बजे विधायक विनोद कण्डारी के टिहरी गढ़वाल स्थित आवास पर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में प्रतिभाग करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री धामी दोपहर 1ः45 बजे अमर शहीद प्रवीण सिंह गुसांई के पैतृक आवास ग्राम पुण्डोली (टिहरी गढ़वाल) में उनके परिजनों से भेंट करेंगे.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15851386_dhamillllllllllllll.jpg)
सावन का पहला सोमवार आज: सोमवार और शिवजी के संबंध के कारण ही मां पार्वती ने सोलह सोमवार का उपवास रखा था. सावन का सोमवार विवाह और संतान की समस्याओं के लिए अचूक माना जाता है. इस बार सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ रहा है.
![News today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-01-sawan-special-dry-pkg-7206787_17072022004549_1707f_1657998949_702.jpeg)
आज से जेब करने पड़ेगी ढ़ीली: आम आदमी को महंगाई का एक और जबरदस्त झटका लगा है. आज से कई आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में वृद्धि होने जा रही है. ऐसे में आप घरेलू सामानों, होटल्स, बैंक सर्विसेज समेत अन्य पर अधिक खर्च करने के लिए तैयार रहें. 47वीं जीएसटी परिषद की बैठक में की गई सिफारिशों के बाद कई वस्तुओं के लिए माल और सेवा कर (GST) में बढ़ोतरी की गई है.
![News today of uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ran-01-bazzar-bhav-pkg-jh10015_06072022085136_0607f_1657077696_277.jpg)
कुमाऊं मंडल में बारिश का रेड अलर्ट: 18 से 21 जुलाई के दौरान कुमाऊं मंडल के अधिकतर जगहों पर वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने नैनीताल, चम्पावत व ऊधम सिंह नगर जिलों में अत्यंत भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है. कुमाऊं के शेष जिलों में भी कहीं कहीं भारी से भारी वर्षा मुसीबत बढ़ा सकती है.
![News today uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/a3f0f27a5b112a56da7121b464141206_0107a_1656653278_996.jpg)