चंपावत उपचुनाव आजः चंपावत विधानसभा उपचुनाव में आज मुख्यमंत्री सहित चार प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. यहां कुल 96213 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. खटीमा सीट से विधानसभा चुनाव हारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां उपचुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित प्रत्याशी मनोज कुमार उर्फ ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी ताल ठोंक रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा.
भारत नेपाल सीमा सीलः चंपावत उपचुनाव के मद्देनजर आज भारत-नेपाल सीमा पूरी तरह सील रहेगी. मतदान संपन्न होने के बाद शाम पांच बजे सीमा आम लोगों की आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी.
केरल-ओडिशा में भी उपचुनावः उत्तराखंड के साथ-साथ आज केरल और ओडिशा की एक-एक सीट के लिए उपचुनाव होंगे. ओडिशा की ब्रजराजनगर और केरल में थ्रीक्काकारा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. तीनों राज्यों की मतगणना तीन जून को होगी.
कल्पना सैनी भरेंगी नामांकनः उत्तराखंड से खाली होने जा रही राज्यसभा की एक सीट के लिए बीजेपी से डॉ कल्पना सैनी आज विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल करेंगी. शिक्षाविद डॉ सैनी वर्तमान में उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष हैं. राज्य विधानसभा में भाजपा के पास दो-तिहाई बहुमत होने के चलते उनकी जीत तय है.
किसान सम्मान योजना की किस्त जारी करेंगे पीएमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में होंगे. यहां पीएम को एक कार्यक्रम में शामिल होना है, जिसमें पीएम मोदी देश भर के किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त ऑनलाइन रिलीज करेंगे. यहां से पीएम मोदी देशभर के किसानों को संबोधित भी करेंगे.
लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे पीएमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रदेशभर के लाभार्थियों के साथ वर्चुअल रूप से संवाद करेंगे. केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के गांधी हॉल में कार्यक्रम होगा.
हज यात्रा आवेदन की लास्ट डेटः कोरोना के 2 साल बाद शुरू हुई हज यात्रा पर जाने के लिए लोगों को पहले से एक लाख रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे. धनराशि जमा कराने के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जो समय दिया था उसकी आज आखिरी डेट है.
मौसम अपडेटः भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के पांच जिलों में आज भारी बारिश के आसार है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ही तेज हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है. चारधाम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
World No Tobacco Day: हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है. तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. इस साल की थीम है 'पर्यावरण की रक्षा करें'.