गुजरात दौरे पर पीएम मोदीः आज गुजरात दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. सुबह 10 बजे पीएम राजकोट की जसदण तहसील पहुंचेंगे, यहां वो अटकोट गांव में श्री पटेल सेवा समाज द्वारा निर्मित एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे. शाम को प्रधानमंत्री गांधीनगर में सहकार सम्मेलन में शामिल होंगे, जहां अलग-अलग सहकारी समितियों के करीब 10 हजार निर्वाचित प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे और उनसे चर्चा भी करेंगे.
अमित शाह भी पहुंचेंगे गुजरातः केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सुबह सबसे पहले गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर जाएंगे. वहां पूजा-पाठ करने के बाद वे पास में ही स्थित तटीय पुलिस अकादमी में ट्रेनी से संवाद करेंगे. इसके बाद गांधीनगर पहुंचेंगे और पीएम मोदी के साथ सहकार सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
चंपावत उपचुनाव में योगी आदित्यनाथ करेंगे प्रचारः चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी के प्रचार के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टनकपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर सुबह 11:00 बजे स्टेडियम में उतरेगा. उसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए योगी का काफिला गांधी मैदान पहुंचेगा. योगी आदित्यनाथ के कुल 3 घंटे के चंपावत विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम हैं. दोपहर 1 बजे योगी बरेली एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे.
सील हो जाएंगी भारत नेपाल सीमाः चंपावत उपचुनाव के मद्देनजर आज से यानी 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को पूरी तरह सील कर दिया जाएगा. मतदान सम्पन्न होने के बाद 31 मई की शाम पांच बजे सीमा आम लोगों की आवाजाही के लिए खोल दी जाएगी.
हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहन बंदः 30 मई को साल के अंतिम सोमवती अमावस्या स्नान को देखते हुए आज रात से ही हरिद्वार हाईवे पर भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी. स्नान से एक दिन पहले तक ट्रैफिक प्लान लागू किया जाएगा.
मौसम अपडेटः मौसम विभाग के मुताबिक, आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में गरज के साथ मध्यम बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. उत्तराखंड में आज से प्री-मानसून की बारिश शुरू होने की संभावना है.
ONGC भर्ती 2022ः ONGC जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट (जेईए), जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (जेएसए), जूनियर असिस्टेंट (जेए) और अन्य पदों की भर्ती के लिए आज लास्ट डेट है. देशभर में इन नॉन-पदों के लिए कुल 922 रिक्तियां हैं. देहरादून में भी 20 रिक्तियां हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवसः 'विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस' यानी 'वर्ल्ड मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे 2022' हर साल 28 मई को मनाया जाता है. इसका मकसद महिलाओं को माहवारी के दौरान साफ-सफाई के महत्व को समझाना है.
शिव चतुर्दशी व्रतः शिव चतुर्दशी व्रत हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को किया जाता है. इसे मासिक शिवरात्रि भी कहा जाता है. इस बार ये व्रत आज शनिवार को है. इसी दिन से वट सावित्री व्रत का भी आरंभ होगा. धर्म ग्रंथों के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव लिंग रूप में प्रकट हुए थे, इस तिथि पर महाशिवरात्रि का व्रत किया जाता है.
वूमेन आईपीएल 2022ः वूमैन आईपीएल यानि वूमैन टी20 लीग का आज फाइनल मैच खेला जाएगा. यह मैच सुपर नोवा वूमैन और वेलोसिटी की टीम के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े 7 बजे से खेला जाएगा. मैच में सुपर नोवा वूमैन की कप्तान हरमनप्रीत कौर और वेलोसिटी की कप्तान दीप्ती शर्मा हैं.