पीएम मोदी का हैदराबाद और चेन्नई दौराः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हैदराबाद और चेन्नई का दौरा करेंगे. वह चेन्नई में 31,400 करोड़ रुपये से अधिक की 11 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उन्हें राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वहीं, हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के 20 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे.
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का टिहरी दौराः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज टीएचडीसी के 'जर्नी ऑफ टिहरी डैम' कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. अपने एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत सीएम दोपहर साढ़े 3 बजे करीब कोटी हेलीपैड टिहरी गढ़वाल पहुंचेंगे. 4 बजे ब्यू पॉइंट (डैम टॉप) पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसके बाद खटीमा रवाना होंगे.
ज्ञानवापी केस में सुनवाईः ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामले में मुकदमे की पोषणीयता (मेंटनेबिलिटी) से संबंधित मामले पर वाराणसी जिला अदालत में आज सुनवाई होगी. ये मुकदमा चलाने लायक है या नहीं, इस पर अदालत सुनवाई करेगी.
इनकम टैक्स नियम में बदलावः आज से इनकम टैक्स के एक नया नियम लागू होने जा रहा है. अब तय लिमिट के भीतर कैश ट्रांजैक्शन करने के लिए पैन कार्ड और आधार कार्ड अनिवार्य होगा. इनकम टैक्स विभाग ने करदाताओं और बड़ा लेनदेन करने वालों के लिए ये नियम तय किया, ताकि टैक्स चोरी को रोका जा सके.
अपरा एकादशीः आज विष्णु को प्रिय अपरा एकादशी का दिन है. साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती हैं. हर माह में दो बार एकादशी तिथि पड़ती है. एक कृष्ण पक्ष और एक शुक्ल पक्ष में. ज्येष्ठ माह कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को अपरा एकादशी के नाम से जाना जाता है. अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु का आशीर्वाद प्राप्त होता है. गुरुवार होने के कारण व्रत का महत्व और बढ़ गया है.