प्री-बजट डायलॉगः आज देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हित धारकों के साथ वार्ता करेंगे और आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट तैयार करने के लिए उनके विचार और सुझाव लेंगे. कुमाऊं मंडल के प्रतिनिधि समूहों के साथ सरकार नैनीताल में एक संवाद कार्यक्रम कर चुकी है.
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट का कार्यक्रमः आज राज्य में नवीन एवं नवीकरणीय एवं अन्य परियोजनाओं के विकास एवं शत प्रतिशत वितीय निवेश किये जाने हेतु राज्य सरकार एवं भारत सरकार पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के साथ MOU साइन होगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब, ऋषिकेश में हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.
आज रिटायर होंगे जस्टिस धानिकः उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नारायण सिंह धानिक आज सेवानिवृत्त होंगे. न्यायमूर्ति धानिक कई जिलों की जिला न्यायाधीश रहने के बाद हाईकोर्ट के जज बने थे. उन्होंने करीब 35 वर्षों तक विभिन्न पदों पर अपनी सेवा दी हैं.
खुलेंगे मद्महेश्वर और रुद्रनाथ धाम के कपाटः पंचकेदार में शामिल द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर और चतुर्थ केदार भगवान रुद्रनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली शीतकालीन गद्दी स्थलों से उच्च हिमालय स्थित अपने-अपने धाम आज पहुंचेंगी. मद्महेश्वर धाम (11470 फीट) के कपाट कर्क लग्न में सुबह 11 बजे और रुद्रनाथ धाम (11808 फीट) के कपाट सुबह 8 बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे.
हेमकुंड साहिब रवाना होगा पहला जत्थाः 22 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुल रहे हैं. इससे पहले आज ऋषिकेश गुरुद्वारे से सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होगा. आज मुख्य सचिव एसएस संधू भी सभी तैयारियों का जायजा लेने बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब का दौरा करेंगे.
ये ट्रेनें रहेंगी बाधितः हरिद्वार से मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच ब्लॉक के चलते देहरादून की ट्रेनें आज से प्रभावित रहेंगी. आज देहरादून से जाने वाली लिंक एक्सप्रेस अपराह्न तीन बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी. यह ट्रेन ढाई घंटे देरी से चलेगी. दिल्ली से आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस हरिद्वार तक आएगी और वहीं से वापस लौटेगी.
नगर पंचायत शक्तिगढ़ और केलाखेड़ा उपचुनावः उधम सिंह नगर जिले के दो नगर पंचायत शक्तिगढ़ और केलाखेड़ा में आज अध्यक्ष पद पर उपचुनाव होगा. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. केलाखेड़ा में 9 मतदान स्थल बनाए गए हैं. सभी अति संवेदनशील हैं. केलाखेड़ा में अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी मैदान में हैं. शक्तिगढ़ में 7 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिसमें चार अति संवेदनशील हैं. 21 मई को मतपत्रों की गणना की जाएगी.
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठकः भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक आज से राजस्थान के जयपुर में शुरू होगी. 21 मई तक चलने वाली बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी मौजूद रहेंगे. पहले दिन नड्डा राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक को संबोधित करेंगे.
ज्ञानवापी मामले में सुनवाईः ज्ञानवापी मामले में आज वाराणसी कोर्ट में अगली सुनवाई होगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग की जगह को संरक्षित करने के आदेश दिए थे. साथ ही, शीर्ष न्यायालय ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को वहां नमाज अदा करने और धार्मिक रस्म निभाने की अनुमति दी है.
आईपीएल 2022ः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आज आईपीएल 2022 का अपना आखिरी मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. इस मुकाबले में अगर बैंगलोर हारी तो इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ये मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.