विश्व पृथ्वी दिवस 2022: हर साल 22 अप्रैल विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है. पृथ्वी दिवस की शुरुआत 1970 में हुई थी. सबसे पहले अमेरिकी सीनेटर गेलॉर्ड नेल्सन ने पर्यावरण की शिक्षा के तौर पर इस दिन की शुरुआत की थी. विश्व पृथ्वी दिवस 2022 की थीम इन्वेस्ट इन अवर प्लानेट (Invest in Our Planet) है.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/ezjgzdavoai5u1a_2104newsroom_1650559883_3.jpg)
हरीश रावत का मौन उपवासः पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज 11 से 12 बजे तक यानी 1 घंटे का मौन उपवास रखेंगे. उनका ये उपवास अघोषित बिजली कटौती, पेयजल समस्या और वनाग्नि को लेकर होगा.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/fe8gbuqucaetd4q_2104newsroom_1650559883_1056.jpg)
सीएम धामी लेंगे ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठकः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सचिवालय में ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान सीएम धामी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देंगे.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/ffcbv4rveamnxcv_2104newsroom_1650559883_392.jpg)
रेखा आर्य करेंगी विभागीय समीक्षा बैठकः कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य आज विधानसभा भवन में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक करेंगी. इससे पहले 11.30 बजे होटल लिमार्क, ईसी रोड पर कुमारी नियति कुकरेती, लॉन टेनिस प्लेयर के सम्मान समारोह में प्रतिभाग करेंगी. वहीं, हरिद्वार में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अन्नोत्सव एवं फोर्टिफाइड चावल के वितरण का शुभारंभ करेंगी.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rekha_2104newsroom_1650559883_84.jpg)
उत्तराखंड में ओलावृष्टि का अलर्टः उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आज पर्वतीय जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, ओलावृष्टि भी हो सकती है. दिन के समय तेज और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14608344_rain_2104newsroom_1650559883_804.jpg)
ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला: बीती 18 अप्रैल से ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला चल रहा है. जो 23 अप्रैल तक चलेगा. आज भी सभी ब्लॉक, नगर निगम, नगर पालिका समेत जिला मुख्यालय स्तर पर उपकेंद्रों और हेल्थ वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15053363_chamoli-helath_2104newsroom_1650559883_46.jpg)
जेपी नड्डा का हिमाचल दौराः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हिमाचल दौरे पर रहेंगे. जहां नड्डा कांगड़ा के नगरोटा बगवां में विशाल रोड शो करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/e_akaizvcacz4h5_2104newsroom_1650559883_1014.jpg)
अमित शाह का भोपाल दौराः केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज मध्य प्रदेश जाएंगे. जहां वे भोपाल में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा अमित शाह वन समितियों के सम्मेलन में भी जाएंगे.
![news today of Uttarakhand](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14249478_amit_2104newsroom_1650559883_1049.jpg)
पीएम मोदी और जॉनसन की बैठकः ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन भारत दौरे पर हैं. आज दिल्ली में आधिकारिक बैठक करेंगे. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ चीन और पाकिस्तान को लेकर सीधी बात करने वाले हैं. दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय खोलने के लिए तैयार है.