चैत्र नवरात्रि 2022: नवमी आज
आज चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि है. नवरात्रि के अंतिम दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा करने से हर तरह की सिद्धि प्राप्त होती है. नवमी तिथि शनिवार की रात करीब 01.30 से शुरू हो गई है, जो आज पूरे दिन रहेगी और रात लगभग 03:30 पर इस तिथि का समापन होगा.
उमिया माता मंदिर के स्थापना दिवस पर पीएम का संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी राम नवमी पर गुजरात के उमिया माता मंदिर के महा-पटोत्सव के अवसर पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिये दोपहर एक बजे लोगों को संबोधित करेंगे. पटोत्सव मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करने की वर्षगांठ है.
18+ भी लगाएंगे बूस्टर डोज
आज से 18+ एज ग्रुप वालों को भी कोरोना की बूस्टर डोज लग सकेगी. बूस्टर डोज सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी. 18 साल से अधिक आयु के जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है और 9 महीने पूरे कर चुके हैं, वो बूस्टर डोज लगवा सकेंगे.
अल्मोड़ा में शुरू नहीं हो सकेगी बूस्टर डोज
अल्मोड़ा जिले में आज से वयस्कों के बूस्टर डोज का टीकाकरण शुरू नहीं हो सकेगा. सरकार ने इसकी जिम्मेदारी निजी टीकाकरण केंद्रों को सौंपी है लेकिन जिले में एक भी निजी टीकाकरण केंद्र नहीं होने से फिलहाल वयस्कों को सतर्कता डोज के टीकाकरण में मुश्किल आ रही है.
श्रीनगर-अल्मोड़ा में होगी CDS-NDA की परीक्षा
अल्मोड़ा और श्रीनगर गढ़वाल में आज संघ लोक सेवा आयोग की (सीडीएस तथा एनडीए) की परीक्षा होगी. इस परीक्षा के लिए श्रीनगर में 12 केंद्र बनाये गये हैं. अल्मोड़ा जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
मंत्री करेंगे डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ
बागेश्वर में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ करेंगे. हंस फाउंडेशन के सहयोग से जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर लगाया गया है.
चैतोला मेले का शुभारंभ
चंपावत के प्रसिद्ध चैतोला मेले का शुभारंभ किया जाएगा. तीन दिनों तक चलने वाले मेले के दौरान मीट मांस की बिक्री नहीं हो सकेगी. 11 अप्रैल को चमूदेवता की भव्य शोभा यात्रा निकलेगी, जबकि 12 अप्रैल को व्यापारिक मेला आयोजित होगा.
IPL 2022-डबल हेडर मुकाबला
आईपीएल 2022 में आज भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा.