पीएम करेंगे मन की बात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर 'मन की बात' कार्यक्रम में देश-विदेश की जनता से अपने विचार साझा करेंगे. यह मासिक रेडियो कार्यक्रम की 87वीं कड़ी होगी. आकाशवाणी, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय और सूचना-प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी मन की बात का सीधा प्रसारण होगा.
![NEWS TODAY OF UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/0560b99406be5efe7786711d3da7fc37_2603a_1648291751_275.jpg)
हरिद्वार में रहेंगे राष्ट्रपति: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज हरिद्वार में रहेंगे. राष्ट्रपति हरिद्वार में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समारोह के समापन समारोह में शिरकत करते हुए उसे संबोधित करेंगे.
![NEWS TODAY OF UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/image_2002newsroom_1645336153_455.jpeg)
गोवा सीएम के शपथ ग्रहण में जाएंगे धामी: गोवा के मनोनीत सीएम प्रमोद सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे. वो आज शाम गोवा के लिए रवाना होंगे. प्रमोद सावंत 28 मार्च को गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
![NEWS TODAY OF UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mh-goa-4-panaji-10058_22032022134102_2203f_1647936662_94.jpg)
इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दो साल बाद आज फिर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू होंगी. दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा कि इसके लिए कोविड नियम भी जारी रहेंगे और यात्रियों को पूरी तरह से कोविड प्रोटोकॉल जारी रहेंगे.
![NEWS TODAY OF UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8c63ddb3f811ab44f6b60db045ba344d_2603a_1648308485_985.jpg)
पंतनगर के लिए नई फ्लाइट्स: आज से देहरादून और दिल्ली से पंतनगर के लिए इंडिगो अपनी फ्लाइट सर्विस शुरु करेगा. गर्मियों को देखते हुए अपनी क्षेत्रीय उड़ानों के नेटवर्क में विस्तार करते हुए इंडिगो ने ये फैसला लिया है.
![NEWS TODAY OF UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5898e2de67beaea82fa36b41197d37fb_2603a_1648297310_267.jpg)
तीन नए शहरों के लिए सीधी फ्लाइट्स: उत्तराखंड से अब कोलकाता, अमृतसर तथा हैदराबाद की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सीधी हवाई सेवा आज से शुरू होने जा रही है. तीन नए शहरों के लिए इंडिगो एयरलाइंस अपनी सेवा देगा.
![NEWS TODAY OF UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/b3d97f3c966e9977e0cd7c2553dd13a1_0402a_1643993145_280.jpg)
काठगोदाम से स्पेशल ट्रेन का संचालन: आज से काठगोदाम-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा. सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्री अनारक्षित टिकट पर यात्रा कर सकेंगे, बर्शतें कोविड-19 नियमों का पालन करना होगा. काठगोदाम-ठाकुरनगर 05030 स्पेशल ट्रेन 27 मार्च को सुबह 10 बजे काठगोदाम व 10:19 बजे हल्द्वानी से प्रस्थान करेगी. इसके बाद ट्रेन 11:10 बजे लालकुआं, 11:47 बजे किच्छा पहुंचेगी.
![NEWS TODAY OF UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-09-railway-7203805_21032022203726_2103f_1647875246_262.jpg)
UKPSC RO-ARO एग्जाम: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा 2021 का राज्य के विभिन्न शहरों में आयोजन किया जाएगा.
![NEWS TODAY OF UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mh-mum-hsc-exam-7209757_04032022000134_0403f_1646332294_1065.jpeg)
मौसम विभाग का येलो अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा. आज से तीन दिन तक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तापमान में अत्यधिक उछाल आने के आसार हैं, जिससे हिमालयी क्षेत्रों में बर्फ पिघलने और हिमस्खलन की आशंका है. वनों में आग की घटनाओं में भी इजाफा हो सकता है. इसको लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है.
![NEWS TODAY OF UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14366379-thumbnail-3x2-mausam_2502newsroom_1645772108_736.jpg)
'गुड बाय' की शूटिंग करेंगे बिग बी: महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म 'गुड बाय' की शूटिंग के लिए उत्तराखंड पहुंचे हुए हैं. आज देहरादून और ऋषिकेश के विभिन्न लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग होगी. 'गुड बाय' बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं.
![NEWS TODAY OF UTTARAKHAND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/32fa74a664008e28d59205eff2b9392f_0912a_1639049525_982.jpg)