एलबीएस एकडेमी के कार्यक्रम में पीएम: पीएम नरेंद्र मोदी आज LBSNAA के 96वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नए खेल परिसर का भी उद्घाटन करेंगे और पुनर्निर्मित हैप्पी वैली परिसर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.
होलिका दहन: होलिका दहन आज. मुहूर्त देर शाम 9 बजकर 20 मिनट से रात्रि 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. दोपहर डेढ़ बजे से पूर्णिमा लग जाएगी. पूर्णिमा की पूजा भी आज ही होगी.
कुमाऊंनी होली की धूम: पर्वतीय और मैदानी क्षेत्र में कुमाऊंनी खड़ी होली की धूम रहेगी. आज देर रात होलिका दहन होगा. कुमाऊं के कई दिलों में आज खेली जाएगी राधा कृष्ण की फूलों की होली. होलिका दहन वाले दिन हर साल शोभा यात्रा के रूप में मनाई जाती है फूलों की होली.
फागोत्सव 2022: नैनीताल में फागोत्सव 2022 के तहत आज बच्चों का स्वांग, होली जुलूस बैठकी होली (पुरुष) चीर दहन का आयोजन किया जाएगा. 19 मार्च तक चलेगा आयोजन.
सरकार बनाने की कवायद: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में से 4 में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में सरकार बनाने की कवायद तेज. आज भी दिल्ली में पीएम मोदी के आवास पर भाजपा के शीर्ष नेताओं की बैठक होगी. बैठक में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के नाम पर होगी चर्चा.
GATE रिजल्ट जारी होगा: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) की परीक्षा का रिजल्ट आज जारी होगा. आईआईटी खड़गपुर की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर देख सकेंगे.
दोनों सदन में अवकाश: होली त्योहार के अवसर पर सदन के दोनों सदनों- लोकसभा और राज्यसभा में आज और कल दो दिन अवकाश रहेगा. दोनों सदनों का कार्यवाही स्थगित रहेगी ताकि सदस्य अपने क्षेत्रों में होली मना सकें.
मौसम अपडेट: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, कोंकण, पश्चिम मध्य प्रदेश, विदर्भ, तेलंगाना और ओडिशा में अगले दो दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी.