यूपी विधानसभा चुनाव पांचवां चरण
उत्तर प्रदेश में हो रहे 2022 विधानसभा के चुनाव के पांचवें चरण के लिए आज वोट डाले जाएंगे. उत्तर प्रदेश के अवध, बुंदेलखंड और तराई क्षेत्र के अयोध्या, चित्रकूट, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती और बाराबंकी सहित कुल 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान होगा. इन सीटों पर कुल 692 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
पीएम मोदी करेंगे मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का आज सुबह ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारण होगा. इस बार भी केंद्र सरकार के माई गवर्मेंट हैंडल के जरिए लोगों से मन की बात को लेकर उनके शिकायतें और सुझाव मांगे गए थे.
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा
पीएम मोदी के अपने संसदीय क्षेत्र काशी के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी पुलिस लाइन से सड़क मार्ग से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, यहां कार्यकर्ताओं से संवाद करने के बाद बस्ती रवाना हो जाएंगे. पीएम मोदी बूथ कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे.
धर्म गार्जियन 2022
भारत और जापान आज से 10 मार्च तक कर्नाटक के बेलगाम में वार्षिक संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन 2022’ में भाग लेंगे. भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया क्वाड ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसका गठन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों को चीन के प्रभाव से मुक्त रखने के लिए किया गया है.
नवोदय प्रवेश परीक्षा आज
उत्तराखंड में राजीव गांधी नवोदय प्रवेश परीक्षा आज आयोजित होगी. कुमाऊं मंडल के सभी विकासखंडों में यह परीक्षाएं होनी है. प्रत्येक 105 विकासखंड में न्यूनतम एक परीक्षा केंद्र है, जिसमें यह परीक्षा आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय 11 से 1 बजे तक रहेगा. अपर सचिव ने जानकारी दी कि इस परीक्षा में कुल 13943 बच्चे परीक्षा देंगे.
कलसिया पुल का पुनर्निर्माण
नैनीताल डीएम के निर्देश पर कुमाऊं को जोड़ने वाले कलसिया पुल का पुनर्निर्माण आज से शुरू किया जाएगा, जिस कारण पुल का एक लेन बंद रहेगा लेकिन सिर्फ एक लेन पर ही वाहनों का संचालन कराया जाएगा. नीचे नींव के पत्थरों के खिसकने के कारण पुल कमजोर हो गया है. वर्तमान में NH 87 (नया 109) काठगोदाम-नैनीताल मोटर मार्ग पर कलसिया नाले के ऊपर पुराना पुल है. यह राजमार्ग कुमाऊं को जोड़ने वाला एकमात्र मार्ग है.
अल्मोड़ा में पल्स पोलियो अभियान
आज से अल्मोड़ा जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत होगी. केंद्रों और स्कूलों में पोलियों की खुराक दी जाएगी. इसके अगले दो दिन घर-घर जाकर पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी. अभियान के तहत शून्य से पांच साल तक के 50800 से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है.
NEET-PG Counselling राउंड 2
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET-PG) पोस्टग्रेजुएट 2021 काउंसलिंग के राउंड 2 की रिपोर्टिंग की समय सीमा को आज दोपहर 3 बजे तक बढ़ा दिया है. जिन उम्मीदवारों को NEET PG काउंसलिंग 2021 राउंड 2 में सीटें आवंटित की गई हैं, वो आवंटित कॉलेज में ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों मोड में रिपोर्ट कर सकते हैं.
नीट-यूजी स्टेट काउंसलिंग- सीट सरेंडर का आखिरी मौका
वहीं, नीट-यूजी स्टेट काउंसलिंग के पहले राउंड में आवंटित सीट सरेंडर करने के लिए अभ्यर्थियों के लिए आखिरी मौका आज. इसके बाद आज सीट मैट्रिक्स एचएनबी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी. एक बार सीट सरेंडर होने पर अभ्यर्थी का इस पर कोई अधिकार नहीं होगा और इसे दूसरे चरण में शामिल कर लिया जाएगा.
विजया एकादशी व्रत
विजया एकादशी का उपवास आज किया जाएगा. भगवान विष्णु की साधना-आराधना के लिए समर्पित एकादशी का सनातन परंपरा में विशेष महत्व है. इस पावन तिथि पर किया जाने वाला यह व्रत सफलता पाने और मनोकामना को पूरा करने के लिए विशेष रूप से किया जाता है. एकादशी की तिथि शनिवार को ही शुरू हो चुकी है लेकिन व्रत आज रखा जाएगा.
भारत-श्रीलंका तीसरा टी-20
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 क्रिकेट मैच आज खेला जाएगा.