भारत नेपाल बॉर्डर फिर से खुलेंगे
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाले सभी पुल सील कर दिए जाते हैं. भारत नेपाल बॉर्डर को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था. जो आज से खुल जाएंगे.
उत्तराखंड में बर्फबारी की आशंका
उत्तराखंड में आज मौसम के मिजाज में बदलाव देखने मिलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. साथ ही निचले इलाकों में बारिश की संभावना है.
डोरंडा कोषागार मामले में सुनवाई
चारा घोटाला मामला में लालू प्रसाद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में 15 फरवरी को सीबीआई की विशेष अदालत फैसला सुनाने वाली है. ऐसे में एक बार फिर उनका जेल जाना तय माना जा रहा है.
सिंगापुर एयर शो 2022 का आगाज
आज से सिंगापुर एयर शो 2022 शुरू हो रहा है. जो 18 फरवरी तक चलेगा. इस एयर शो एलसीए तेजस भी भाग लेगा और अपना दमखम दिखाएगा. भारतीय वायु सेना की एक 44 सदस्यीय टुकड़ी ‘सिंगापुर एयर शो 2022‘ में भाग लेने के लिए सिंगापुर के चांगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची चुकी है.
प्रयागराज में नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 15 फरवरी यानी आज को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और लखनऊ में जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही बीजेपी मीडिया सेंटर का उद्धाटन भी करेंगे.
बीजेपी का विधानसभा घेराव
15 फरवरी यानी आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से रीट पेपर लीक की सीबीआई जांच के लिए विधानसभा घेराव किया जाएगा. बीजेपी जयपुर चलो का नारे के साथ विधानसभा घेराव करेगी.
असम में हटेंगी कोरोना पाबंदियां
असम में 15 फरवरी यानी आज से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटा दी जाएंगी. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की मानें तो राज्य में कोविड महामारी के मामलों की संख्या घट रही है और स्थिति में सुधार हो रहा है. जिसे देखते हुए असम में 15 फरवरी से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटा दी जाएंगी. सरमा ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू हटा दिया जाएगा और मॉल तथा सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे.