उत्तराखंड में मतदान: उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा. इस बार कुल 629 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे.
यूपी और गौवा में मतदानः उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के 9 जिलों की 55 सीटों पर कुल 586 उम्मीदवारों का होगा फैसला. वहीं, गोवा की 40 सीटों पर 301 उम्मीदवारों के भविष्य ईवीएम में कैद होगा.
खटीमा में सीएम धामी डालेंगे वोट: सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा के नगरा तराई गांव स्थित प्राइमरी स्कूल के मतदान केंद्र में सुबह 8:30 पर वोट डालेंगे.
हरीश रावत अल्मोड़ा करेंगे मतदानः कांग्रेस नेता हरीश रावत अल्मोड़ा मोहनरी में मतदान करेंगे. वहीं, कर्नल अजय कोठियाल उत्तरकाशी के जोशियाड़ा में मतदान करेंगे.
दिग्गज डालेंगे वोट: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सुबह 8.30 बजे डिफेंस कॉलोनी के डीएवी पब्लिक स्कूल में वोट डालेंगे. वहीं, पौड़ी में राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी कोट ब्लॉक के नकोट गांव में सुबह 11 बजे मतदान करेंगे. वहीं, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत सुबह साढ़े 10 बजे मतदान करेंगे.
उत्तराखंड मौसमः उत्तराखंड में मतदान के दिन आज मौसम साफ और खुशनुमा रहने की उम्मीद है जबकि, 14 फरवरी के बाद बारिश की संभावना है. हालांकि, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ भागों में कोहरा छाए रहने की संभावना है.
जालंधर में पीएम मोदी की जनसभा: 14 फरवरी को पीएम मोदी जालंधर के पीएपी मैदान में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में रैली करेंगे.
झांसी-ललितपुर में सभा करेंगे अमित शाह: 20 फरवरी को होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर गृहमंत्री अमित शाह आज झांसी और ललितपुर में जनसभाएं करेंगे.
नर्सरी से 8वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल खुलेः दिल्ली में आज से नर्सरी से क्लास आठ तक के बच्चे भी ऑफलाइन क्लासेस के लिए स्कूल आ सकेंगे. इस दौरान स्कूलों को कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा. स्कूल इस शर्त पर खोले जा रहे कि वहां के सभी टीचर्स और स्टाफ वैक्सीनेटेड होने चाहिए.
ट्रेन में मिलेगा खानाः भारतीय रेलवे में खाने को लेकर परेशान यात्रियों को ध्यान में रखते हुए आज से सभी ट्रेनों में आईआरसीटीसी खाना परोसेगी. देशभर में कोरोना लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के साथ IRCTC ट्रेनों में पके हुए भोजन की सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
तीर्थयात्रा योजनाः कोरोना के कारण रोकी गई दिल्ली सरकार की तीर्थ यात्रा योजना आज से फिर बहाल हो रही है. ये ट्रेन 1000 बुजुर्गों को लेकर गुजरात के द्वारकाधीश जाएगी.
वैलेंटाइन डे आज: भारत के साथ दुनिया के कई देशों में आज वैलेंटाइन डे मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने की शुरुआत रोम के राजा क्लॉडियस के दौर में हुई थी. उस समय रोम में एक पादरी थे, जिनका नाम सेंट वैलेंटाइन था, उन्हीं के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत हुई.
प्रदोष व्रतः आज माघ माह शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर प्रदोष का पावन व्रत है. आज रूद्राभिषेक का बहुत ही शुभ मुहूर्त है. भगवान शिव, राम की उपासना के साथ हनुमान की पूजा भी करनी चाहिए. आज के दिन दान का बहुत महत्व है.