- आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर पीएम का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे से उत्तराखंड के सभी जिला मुख्यालयों के भाजपा कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर संबोधित करेंगे. इस आयोजन के लिए विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन भी लगवाई गई हैं. साथ ही इस कार्यक्रम भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं का पंजीकरण भी किया जाएगा.
- प्रियंका गांधी का देहरादून दौरा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी देहरादून पहुंच रही हैं. देहरादून पहुंचकर वह 70 विधानसभाओं में वर्चुअल जनता को संबोधित करेंगी. इसके लिए कांग्रेस ने 70 विधानसभाओं में 70 एलईडी लगाई हैं, जिसके माध्यम से जनता प्रियंका गांधी को सीधे सुनेगी. इसके साथ ही प्रियंका गांधी देहरादून में रहकर पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों से भी बातचीत करेंगी.
- प्रतिज्ञा पत्र लॉन्च करेगी कांग्रेस
आज प्रियंका गांधी के आगमन के साथ ही कांग्रेस पार्टी अपना प्रतिज्ञा पत्र भी लॉन्च करेगी. प्रियंका गांधी देहरादून के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से ही प्रतिज्ञा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी करेंगी. इसके बाद पूरे प्रदेश में डिजिटल माध्यम से ही कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा.
- बीजेपी भी आज जारी करेगी घोषणापत्र
कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा भी आज अपना चुनाव दृष्टिपत्र जारी करेगी. पार्टी सभी 13 जिलों में चुनाव दृष्टि पत्र जारी करने का कार्यक्रम करेगी. सभी 13 जिलों में भी कार्यक्रम होंगे, जिनमें पार्टी नेता दृष्टि पत्र को जनता समर्पित करेंगे.
- मैदान में उतरेंगे आप के स्टार प्रचारक
आम आदमी पार्टी आज से अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने जा रही है. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और राखी बिरला हल्द्वानी आज पहुंचेंगे और जनसभा और रोड शो करेंगे. आप नेता आज जसपुर, काशीपुर और गदरपुर में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे.
- प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू
आज से उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. 2 फरवरी से 10 फरवरी तक प्री-बोर्ड परीक्षाएं होंगी. दो फरवरी को 10वीं कक्षा के छात्रों का सामाजिक विज्ञान तो 12वीं कक्षा के छात्रों का इतिहास का पेपर होगा.
- मौसम अपडेट
उत्तराखंड में मौसम आज से एक बार फिर बदल सकता है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, राज्य में 2 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और इसके कारण राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होगी. चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग बागेश्वर में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- आज से शुरू हो रहे हैं गुप्त नवरात्रि
हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक गुप्त नवरात्रि का पर्व मनाया जाना जाता है. इस साल पहली गुप्त नवरात्रि 2 फरवरी से 11 फरवरी शुक्रवार तक है. गुप्त नवरात्रि पर इस साल रवियोग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. मान्यता है कि इस योग में पूजा करने से कई गुना ज्यादा फल मिलता है.
- वर्ल्ड वेटलैंड डे
प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया जाता है. यह दिन 2 फरवरी 1971 को ईरानी शहर रामसर में कैस्पियन सागर के तट पर वेटलैंड्स पर कन्वेंशन को अपनाने की तारीख को चिह्नित करता है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
प्रियंका गांधी का देहरादून दौरा आज. उत्तराखंड को पीएम मोदी का संबोधन. प्रतिज्ञा पत्र लॉन्च करेगी कांग्रेस. मैदान में उतरेंगे आप के स्टार प्रचारक. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास..
news today of uttarakhand
- आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर पीएम का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे से उत्तराखंड के सभी जिला मुख्यालयों के भाजपा कार्यकर्ताओं को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था पर संबोधित करेंगे. इस आयोजन के लिए विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन भी लगवाई गई हैं. साथ ही इस कार्यक्रम भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं का पंजीकरण भी किया जाएगा.
- प्रियंका गांधी का देहरादून दौरा
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी देहरादून पहुंच रही हैं. देहरादून पहुंचकर वह 70 विधानसभाओं में वर्चुअल जनता को संबोधित करेंगी. इसके लिए कांग्रेस ने 70 विधानसभाओं में 70 एलईडी लगाई हैं, जिसके माध्यम से जनता प्रियंका गांधी को सीधे सुनेगी. इसके साथ ही प्रियंका गांधी देहरादून में रहकर पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रत्याशियों से भी बातचीत करेंगी.
- प्रतिज्ञा पत्र लॉन्च करेगी कांग्रेस
आज प्रियंका गांधी के आगमन के साथ ही कांग्रेस पार्टी अपना प्रतिज्ञा पत्र भी लॉन्च करेगी. प्रियंका गांधी देहरादून के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से ही प्रतिज्ञा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी करेंगी. इसके बाद पूरे प्रदेश में डिजिटल माध्यम से ही कांग्रेस के प्रतिज्ञापत्र को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा.
- बीजेपी भी आज जारी करेगी घोषणापत्र
कांग्रेस के साथ-साथ भाजपा भी आज अपना चुनाव दृष्टिपत्र जारी करेगी. पार्टी सभी 13 जिलों में चुनाव दृष्टि पत्र जारी करने का कार्यक्रम करेगी. सभी 13 जिलों में भी कार्यक्रम होंगे, जिनमें पार्टी नेता दृष्टि पत्र को जनता समर्पित करेंगे.
- मैदान में उतरेंगे आप के स्टार प्रचारक
आम आदमी पार्टी आज से अपने स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने जा रही है. दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय और राखी बिरला हल्द्वानी आज पहुंचेंगे और जनसभा और रोड शो करेंगे. आप नेता आज जसपुर, काशीपुर और गदरपुर में डोर टू डोर जनसंपर्क करेंगे.
- प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू
आज से उत्तराखंड बोर्ड के छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. 2 फरवरी से 10 फरवरी तक प्री-बोर्ड परीक्षाएं होंगी. दो फरवरी को 10वीं कक्षा के छात्रों का सामाजिक विज्ञान तो 12वीं कक्षा के छात्रों का इतिहास का पेपर होगा.
- मौसम अपडेट
उत्तराखंड में मौसम आज से एक बार फिर बदल सकता है. मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, राज्य में 2 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है और इसके कारण राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश होगी. चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग बागेश्वर में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
- आज से शुरू हो रहे हैं गुप्त नवरात्रि
हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष माघ मास के शुक्लपक्ष की प्रतिपदा तिथि से लेकर नवमी तिथि तक गुप्त नवरात्रि का पर्व मनाया जाना जाता है. इस साल पहली गुप्त नवरात्रि 2 फरवरी से 11 फरवरी शुक्रवार तक है. गुप्त नवरात्रि पर इस साल रवियोग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. मान्यता है कि इस योग में पूजा करने से कई गुना ज्यादा फल मिलता है.
- वर्ल्ड वेटलैंड डे
प्रत्येक वर्ष 2 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वर्ल्ड वेटलैंड डे मनाया जाता है. यह दिन 2 फरवरी 1971 को ईरानी शहर रामसर में कैस्पियन सागर के तट पर वेटलैंड्स पर कन्वेंशन को अपनाने की तारीख को चिह्नित करता है.