- सीसीईए की बैठक
केंद्रीय मंत्रिमंडल और आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) आज दिल्ली में बैठक करेगी. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग मंत्रियों को समूह में बुलाकर उनके मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं. इन बैठकों में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहते हैं.
- बीजेपी केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों पर आज फैसला होना है. नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड में सभी सीटों के लिए भेजे गए पैनल पर चर्चा होगी और उसके बाद उपयुक्त प्रत्याशी पर मुहर लग जाएगी. पार्टी की पहली सूची आने की उम्मीद भी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
- गोवा के लिए AAP घोषित करेगी सीएम चेहरा
उत्तराखंड और पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा के बाद आज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोवा की राजधानी पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करेंगे.
- मौसम अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज से चार दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश के आसार हैं. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट या मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी भी की गई है. अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में रात या सुबह के घंटों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा.
- उत्तराखंड में बर्फबारी
राज्य के पर्वतीय जिलों में आज से तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान 2500 से 3000 मीटर उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की हल्की बारिश बर्फबारी हो सकती है.
- NEET UG Counselling
नीट यूजी काउंसलिंग AIQ का पहला दौर आज से शुरू होगा और राज्य कोटे के लिए काउंसलिंग 27 जनवरी, 2022 से शुरू होगी. इसके बाद अन्य राउंड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. काउसंलिंग के लिए लिंक एक्टिवेट होने के बाद उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, जहां डिटेस भरने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फीस पेमेंट करना होगा, फिर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
- टीम इंडिया Vs साउथ अफ्रीका
भारतीय क्रिकेट टीम आज से तीन वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. टेस्ट सीरीज की हार को भुलाते हुए केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम नई शुरुआत करेगी. केएल राहुल के साथ ओपनिंग शिखर धवन करेंगे.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
सीसीईए की बैठक आज. बीजेपी केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक. गोवा के लिए AAP घोषित करेगी सीएम चेहरा. उत्तराखंड में बर्फबारी का अलर्ट. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास....
news today of uttarakhand
- सीसीईए की बैठक
केंद्रीय मंत्रिमंडल और आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) आज दिल्ली में बैठक करेगी. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी अलग-अलग मंत्रियों को समूह में बुलाकर उनके मंत्रालयों के कामकाज की समीक्षा कर रहे हैं. इन बैठकों में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहते हैं.
- बीजेपी केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों पर आज फैसला होना है. नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड में सभी सीटों के लिए भेजे गए पैनल पर चर्चा होगी और उसके बाद उपयुक्त प्रत्याशी पर मुहर लग जाएगी. पार्टी की पहली सूची आने की उम्मीद भी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
- गोवा के लिए AAP घोषित करेगी सीएम चेहरा
उत्तराखंड और पंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा के बाद आज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गोवा की राजधानी पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा करेंगे.
- मौसम अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज से चार दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश के आसार हैं. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट या मध्यम वर्षा की भविष्यवाणी भी की गई है. अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अलग-अलग हिस्सों में रात या सुबह के घंटों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा.
- उत्तराखंड में बर्फबारी
राज्य के पर्वतीय जिलों में आज से तीन दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इस दौरान 2500 से 3000 मीटर उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो सकती है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की हल्की बारिश बर्फबारी हो सकती है.
- NEET UG Counselling
नीट यूजी काउंसलिंग AIQ का पहला दौर आज से शुरू होगा और राज्य कोटे के लिए काउंसलिंग 27 जनवरी, 2022 से शुरू होगी. इसके बाद अन्य राउंड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. काउसंलिंग के लिए लिंक एक्टिवेट होने के बाद उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, जहां डिटेस भरने के बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फीस पेमेंट करना होगा, फिर काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
- टीम इंडिया Vs साउथ अफ्रीका
भारतीय क्रिकेट टीम आज से तीन वनडे सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. टेस्ट सीरीज की हार को भुलाते हुए केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम नई शुरुआत करेगी. केएल राहुल के साथ ओपनिंग शिखर धवन करेंगे.