- जसपुर में सीएम की जनसभा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उधम सिंह नगर के जसपुर में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. जसपुर के मंडी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा.
- वीरांगना सम्मान कार्यक्रम
खटीमा में आयोजित हो रहे वीरांगना सम्मान कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे. कार्यक्रम में वीरांगनाओं को ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा.
- रुद्रपुर जाएंगे यशपाल आर्य
कांग्रेस पार्टी का दामन थामने के बाद पहली बार रुद्रपुर पहुंच रहे हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा स्वागत. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात.
- देवस्थानम बोर्ड पर फैसला संभव
प्रदेशभर में तीर्थ पुरोहितों की नाराजगी झेल रही धामी सरकार आज देवस्थानम बोर्ड को लेकर फैसला ले सकती है. मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में गठित मंत्री गणों की उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी गई है.
- हरदा की पदयात्रा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज देहरादून में 'मलिन बस्ती सम्मान अधिकार' एवं बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा निकालेंगे. वहीं, कांग्रेस भवन में विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर से कांग्रेस पार्टी सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज से पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम तथा इससे सटे मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर उत्तराखंड के तीन जिलों- पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
- CBSE 10वीं एग्जाम
सीबीएसई 10वीं टर्म-1 बोर्ड के मुख्य विषयों की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. 11 दिसंबर तक एग्जाम होंगे.
- आधार को UAN से करें लिंक
ईपीएफ होल्डर्स के लिए UAN और आधार को लिंक करने की डेडलाइन आज समाप्त हो रही है. समयसीमा के भीतर UAN-Aadhaar लिंक नहीं करने पर 1 दिसंबर से खाते में पीएफ जमा होना बंद हो जाएगा.
- इग्नू में दाखिला की अंतिम तिथि
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले की अंतिम तिथि आज है. पहले सत्र जुलाई 2021 में आवेदन की अंतिम तिथि को 30 नवंबर तक किया गया था.
- उत्पन्ना एकादशी
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है. एकादशी की तिथि सुबह 4 बजकर 14 मिनट से शुरू होकर रात 12 बजकर 3 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा. इस दिन भगवान विष्णु सहित देवी एकादशी की पूजा का विधान है.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - news today of uttarakhand
जसपुर में सीएम करेंगे जनसभा. वीरांगना सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम धामी. रुद्रपुर जाएंगे यशपाल आर्य. पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today of uttarakhand
- जसपुर में सीएम की जनसभा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उधम सिंह नगर के जसपुर में पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. जसपुर के मंडी परिसर में कार्यक्रम का आयोजन होगा.
- वीरांगना सम्मान कार्यक्रम
खटीमा में आयोजित हो रहे वीरांगना सम्मान कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे. कार्यक्रम में वीरांगनाओं को ताम्रपत्र भेंट कर सम्मानित किया जाएगा.
- रुद्रपुर जाएंगे यशपाल आर्य
कांग्रेस पार्टी का दामन थामने के बाद पहली बार रुद्रपुर पहुंच रहे हैं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य. कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा स्वागत. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात.
- देवस्थानम बोर्ड पर फैसला संभव
प्रदेशभर में तीर्थ पुरोहितों की नाराजगी झेल रही धामी सरकार आज देवस्थानम बोर्ड को लेकर फैसला ले सकती है. मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में गठित मंत्री गणों की उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी गई है.
- हरदा की पदयात्रा
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज देहरादून में 'मलिन बस्ती सम्मान अधिकार' एवं बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा निकालेंगे. वहीं, कांग्रेस भवन में विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर से कांग्रेस पार्टी सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे.
- पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज से पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तर-पश्चिम तथा इससे सटे मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है. इसको लेकर उत्तराखंड के तीन जिलों- पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
- CBSE 10वीं एग्जाम
सीबीएसई 10वीं टर्म-1 बोर्ड के मुख्य विषयों की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. 11 दिसंबर तक एग्जाम होंगे.
- आधार को UAN से करें लिंक
ईपीएफ होल्डर्स के लिए UAN और आधार को लिंक करने की डेडलाइन आज समाप्त हो रही है. समयसीमा के भीतर UAN-Aadhaar लिंक नहीं करने पर 1 दिसंबर से खाते में पीएफ जमा होना बंद हो जाएगा.
- इग्नू में दाखिला की अंतिम तिथि
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले की अंतिम तिथि आज है. पहले सत्र जुलाई 2021 में आवेदन की अंतिम तिथि को 30 नवंबर तक किया गया था.
- उत्पन्ना एकादशी
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है. एकादशी की तिथि सुबह 4 बजकर 14 मिनट से शुरू होकर रात 12 बजकर 3 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा. इस दिन भगवान विष्णु सहित देवी एकादशी की पूजा का विधान है.