कुमाऊं दौरे पर गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी हल्द्वानी पहुंचेंगे. 24 अक्टूबर को पिथौरागढ़ में शुरू हो रही सैनिक सम्मान यात्रा की तैयारियों की जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक करेंगे. अमर शहीद लांस नायक चंदन सिंह के प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
शहीद का अंतिम संस्कार
रुड़की के धनौरा गांव निवासी जवान सुखबीर सिंह सैनी का रुड़की उनके पैतृक गांव धनौरा में अंतिम संस्कार होगा. सुखबीर सिंह सैनी की सड़क हादसे में मौत हो गई है. गुवाहाटी में तैनात भारतीय सेना के जवान सोनित की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
जागर सम्राट के सुझाव
उत्तराखंड के विख्यात जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण आज देहरादून में प्रदेश की विलुप्त हो रही संस्कृति को बचाने के लिए अपनी राय रखेंगे और कुछ सुझाव भी देंगे.
NEET Phase II एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल उम्मीदवारों को NEET एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन को संशोधित करने का मौका दिया है. उम्मीदवार अपने फेज 1 और 2 के विवरण एडिट करने के लिए NEET फेज 2 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की मदद ले सकते हैं. आज इसकी आखिरी डेट है.
NEET PG 2021
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड आज नीट पीजी 2021 परीक्षा का संशोधित स्कोरकार्ड जारी करेगा. इसके जारी होने के बाद, उम्मीदवार परीक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in से संशोधित स्कोरकार्ड की जांच कर सकेंगे.
सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा
नवरात्रि में महानवमी का दिन सबसे खास माना जाता है. इस दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन देवी दुर्गा ने महिषासुर का वध करते देवी देवताओं को उसके आतंक से मुक्ति दिलाई थी.