सीएम धामी का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह 11 बजे 'सबको भोजन पर्याप्त पोषण' प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अन्तर्गत आयोजित 'अन्नोत्सव' कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.
हल्द्वानी में मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तीन दिवसीय हल्द्वानी प्रवास पर हैं. आज उनके प्रवास का तीसरा दिन हैं. वे कार्यक्रम के दौरान स्वंयसेवकों को संबोधित करेंगे.
दीपिका को मिला मौका
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) के मौके पर उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले की रहने वाली 21 साल की दीपिका को बहुत बड़ा मौका मिला है. दीपिका भारत में कनाडा की एक दिन की उच्चायुक्त बनेंगी.
नवरात्रि का छठा दिन
देशभर में शारदीय नवरात्रि मनाया जा रहा है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. आज नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यानी की पूजा-अर्चना की जा रही है. मां कात्यायनी को महिषासुर मर्दनी के नाम से भी जाना जाता है.