- अमेरिका से लौटेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका से भारत लौटेंगे. उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है.
- मौसम अपडेट
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी. राज्यभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. खासकर, कुमाऊं मंडल को लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कुमाऊं में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है. देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र और भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
- चालकों को आर्थिक सहायता देंगे धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के जनता दर्शन हाल में कोरोना से प्रभावित सार्वजनिक वाहनों के चालक, परिचालक व क्लीनर को मासिक किस्त की धनराशि वितरित करेंगे. आर्थिक सहायता के रूप में 2000 रुपये प्रति माह छह महीने तक दिए जाएंगे. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से दी जाएगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन मंत्री यशपाल आर्य करेंगे.
- उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट
दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट आज से देहरादून में शुरू होगा. रविवार और सोमवार को मालसी स्थित सालिटियर फार्म में यह आयोजन किया जाएगा. इसमें हर आयुवर्ग को विभिन्न साहसिक गतिविधियां, पैनल चर्चा और कार्यशालाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा. पहाड़ी व्यंजन का आनंद भी उठा सकेंगे लोग.
- महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक देहरादून में होगी. उद्घाटन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष मौजूद रहेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन समेत अन्य नेता भी शामिल रहेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअली बैठक में शामिल होंगे. बैठक में राजनीतिक एजेंडे समेत अन्य मसलों पर चर्चा होगी.
- गंगा आरती में शामिल होंगी महिला मोर्चा सदस्य
भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और सदस्यों समेत करीब 200 से ज्यादा महिला कार्यकर्ता ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगी.
- रोजगार गारंटी यात्रा का दूसरा दिन
रोजगार गारंटी यात्रा के दूसरे दिन आज आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल भीमताल में रहेंगे. यहां रोजगार गारंटी योजना को घर-घर पहुंचाने में लिए बाइक रैली में हिस्सा लेंगे. यह यात्रा उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में जाएगी.
- अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का अंतिम दिन
उत्तराखंड के सेब को ब्रांड नेम दिलवाने के लिए देहरादून में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का लास्ट डे आज. देहरादून के रेंजर कालेज ग्राउंड में 24 सितंबर से चल रही है प्रदर्शनी.
- सेना मना रही अमृत महोत्सव
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज भारतीय सेना बागेश्वर में कार्यक्रम का आयोजन करेगी. मार्च पास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. इसके साथ ही साइकिल रैली और एक्सपोर्ट एनक्लेव का भी आयोजन होगा.
- बाघ एक्सप्रेस का संचालन आज भी बंद
काठगोदाम से हावड़ा को चलने वाली बाघ एक्सप्रेस आज भी काठगोदाम स्टेशन से नहीं चलेगी. बताया जा रहा है कि हावड़ा में भारी बरसात होने के चलते टिकियापाड़ा रेलवे स्टेशन पर जलभराव हो गया है. इसके चलते हावड़ा से काठगोदाम को आने वाली ट्रेन नहीं चलेगी.
- डल झील पर एयर शो
आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के तहत भारतीय वायुसेना भारतीय वायुसेना कश्मीर की डल झील पर एयर शो का आयोजन करेगी. एयरशो में 3,000 से अधिक स्कूली बच्चे और कॉलेज के छात्र भी शामिल होंगे. एयर शो का मुख्य उद्देश्य घाटी के युवाओं को भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है.
- आईपीएल डबल मुकाबले
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल के दूसरे चरण में दोनों टीमें ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 2-2 मुकाबले जीते हैं. दोनों की टीमें जीत की हैट्रिक की लगाने उतरेंगी. पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से दूसरा मैच खेला जाएगा.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - न्यूज टुडे
अमेरिका से लौटेंगे पीएम नरेंद्र मोदी. उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट. चालकों को आर्थिक सहायता देंगे सीएम धामी. भाजपा महिला मोर्चा की होगी राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक. उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट का होगा आयोजन. कर्नल कोठियाल के रोजगार गारंटी यात्रा का दूसरा दिन आज. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today
- अमेरिका से लौटेंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका से भारत लौटेंगे. उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी है.
- मौसम अपडेट
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी. राज्यभर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. खासकर, कुमाऊं मंडल को लेकर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. कुमाऊं में कहीं-कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है. देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं तीव्र और भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
- चालकों को आर्थिक सहायता देंगे धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के जनता दर्शन हाल में कोरोना से प्रभावित सार्वजनिक वाहनों के चालक, परिचालक व क्लीनर को मासिक किस्त की धनराशि वितरित करेंगे. आर्थिक सहायता के रूप में 2000 रुपये प्रति माह छह महीने तक दिए जाएंगे. यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से दी जाएगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन मंत्री यशपाल आर्य करेंगे.
- उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट
दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट आज से देहरादून में शुरू होगा. रविवार और सोमवार को मालसी स्थित सालिटियर फार्म में यह आयोजन किया जाएगा. इसमें हर आयुवर्ग को विभिन्न साहसिक गतिविधियां, पैनल चर्चा और कार्यशालाओं में शामिल होने का मौका मिलेगा. पहाड़ी व्यंजन का आनंद भी उठा सकेंगे लोग.
- महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक
भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक देहरादून में होगी. उद्घाटन सत्र में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष मौजूद रहेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वानथी श्रीनिवासन समेत अन्य नेता भी शामिल रहेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वर्चुअली बैठक में शामिल होंगे. बैठक में राजनीतिक एजेंडे समेत अन्य मसलों पर चर्चा होगी.
- गंगा आरती में शामिल होंगी महिला मोर्चा सदस्य
भाजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय पदाधिकारी और सदस्यों समेत करीब 200 से ज्यादा महिला कार्यकर्ता ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगी.
- रोजगार गारंटी यात्रा का दूसरा दिन
रोजगार गारंटी यात्रा के दूसरे दिन आज आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल भीमताल में रहेंगे. यहां रोजगार गारंटी योजना को घर-घर पहुंचाने में लिए बाइक रैली में हिस्सा लेंगे. यह यात्रा उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभाओं में जाएगी.
- अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का अंतिम दिन
उत्तराखंड के सेब को ब्रांड नेम दिलवाने के लिए देहरादून में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव का लास्ट डे आज. देहरादून के रेंजर कालेज ग्राउंड में 24 सितंबर से चल रही है प्रदर्शनी.
- सेना मना रही अमृत महोत्सव
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज भारतीय सेना बागेश्वर में कार्यक्रम का आयोजन करेगी. मार्च पास और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा. इसके साथ ही साइकिल रैली और एक्सपोर्ट एनक्लेव का भी आयोजन होगा.
- बाघ एक्सप्रेस का संचालन आज भी बंद
काठगोदाम से हावड़ा को चलने वाली बाघ एक्सप्रेस आज भी काठगोदाम स्टेशन से नहीं चलेगी. बताया जा रहा है कि हावड़ा में भारी बरसात होने के चलते टिकियापाड़ा रेलवे स्टेशन पर जलभराव हो गया है. इसके चलते हावड़ा से काठगोदाम को आने वाली ट्रेन नहीं चलेगी.
- डल झील पर एयर शो
आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के तहत भारतीय वायुसेना भारतीय वायुसेना कश्मीर की डल झील पर एयर शो का आयोजन करेगी. एयरशो में 3,000 से अधिक स्कूली बच्चे और कॉलेज के छात्र भी शामिल होंगे. एयर शो का मुख्य उद्देश्य घाटी के युवाओं को भारतीय वायुसेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना और क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देना है.
- आईपीएल डबल मुकाबले
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल के दूसरे चरण में दोनों टीमें ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार 2-2 मुकाबले जीते हैं. दोनों की टीमें जीत की हैट्रिक की लगाने उतरेंगी. पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे से दूसरा मैच खेला जाएगा.