स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति समीक्षाः आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह 9 से 11.30 बजे तक सीएम कैंप कार्यालय में रहेंगे. इस दौरान अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों में स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
टोक्यो ओलंपिक 2020: भारतीय टीम के खिलाड़ी 4 अलग-अलग स्पोर्ट्स के 7 इवेंट में एक्शन में दिखेंगे. इसमें से भारत के पास रेसलिंग और हॉकी में पदक जीतने का मौका रहेगा. एथलेटिक्स 20 किमी वॉक में संदीप कुमार, राहुल रोहिल्ला, केटी इरफान का मुकाबला होगा. गोल्फ में अदिति अशोक एवं दीक्षा डागर. वहीं, रेसलिंग में अंशु मलिक 57 kg फ्रीस्टाइल मुकाबले में भाग लेंगी.
कांस्य पदक की उम्मीद: हॉकी के सेमीफाइनल मैच में हार के बाद आज भारतीय पुरुष टीम ब्रॉन्ज के लिए खेलेगी. भारतीय टीम का मुकाबला जर्मनी से होगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से होगा.
पेगासस पर सुनवाई: पेगासस जासूसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमना और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच करेगी. याचिकाओं में सरकारी एजेंसियों द्वारा विशिष्ट नागरिकों, नेताओं और पत्रकारों की इजराइली स्पाइवेयर पेगासस के जरिए कथित जासूसी की खबरों के संबंध में जांच कराने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.
राम मंदिर शिलान्यास की सालगिरह: आज अयोध्या राम मंदिर शिलान्यास की पहली सालगिरह है. इस दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए अयोध्या के साधु-संतों ने अपील की है कि लोग अपने घरों और मंदिरों में दीप जलाएं और खुशियां मनाएं.
'अन्न महोत्सव’ का आयोजन: उत्तर प्रदेश में ‘अन्न महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'गरीब कल्याण अन्न योजना' के तहत राज्य की कुछ चुनिंदा उचित दर दुकानों पर मौजूद लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत करेंगे.
कांग्रेस विचार मंथन शिविर: उत्तराखंड कांग्रेस के तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर का तीसरा और अंतिम दिन आज. ऋषिकेश में हो रहा है शिविर का आयोजन. मंथन शिविर में राज्य का शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व एकजुट होकर 2022 के विधानसभा चुनाव अभियान पर मंथन कर रहा है.
मौसम अपडेट: मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के सभी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अंदेशा है. कुमाऊं के अलावा चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग, पौड़ी में कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है.
UAE ने भारतीयों के लिए खोले दरवाजे: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत समेत छह देशों के टीके ले चुके स्वास्थ्य कर्मियों को आज से एंट्री की अनुमति दे दी है. पाकिस्तान, श्रीलंका, नाइजीरिया और युगांडा के स्वास्थ्य कर्मियों को भी अमीरात में एंट्री की अनुमति है. यात्रियों के पास उनके देशों में जारी टीकाकरण का प्रमाण पत्र होना चाहिए.