- खिलाड़ियों से बात करेंगे पीएम
टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों के रवाना होने से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम से वर्चुअल शाम 5 बजे बातचीत करेंगे. 17 जुलाई को खिलाड़ियों का पहल जत्था भारत से टोक्यो रवाना होगा, जहां 23 जुलाई से खेलों के महाकुंभ की शुरुआत होनी है.
- मौसम अलर्ट
टिहरी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं. टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा.
- पतंजलि की योजना बताएंगे रामदेव
हरिद्वार से बाबा रामदेव दोपहर 12 बजे पतंजलि समूह की 25000 करोड़ रुपये की टर्नओवर से 2025 तक की विस्तार योजना बताएंगे.
- महाराज लेंगे समीक्षा बैठक
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज पर्यटन और संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. इस दौरान महाराज प्रदेश में पर्यटन को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे सकते हैं.
- व्यापार मंडल का प्रदर्शन
नैनीताल में व्यापार मंडल कर रहा मंगलवार को बंद के फैसले का विरोध. आज होगा विरोध प्रदर्शन.
- विनायक चतुर्थी आज
आज मंगलवार के दिन आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है, जिसको विनायक चतुर्थी कहा जाता है. विनायक चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन विघ्नहर्ता की पूजा और व्रत रखने से संकटों से मुक्ति मिलती है.
- क्षेत्रीय दल का गठन
होटल द्रोण में आज एक क्षेत्रीय दल का गठन होगा. उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करने, राज्य के सर्वांगीण विकास, जल, जंगल, जमीन की रक्षा और पहाड़ का पानी को लेकर क्षेत्रीय दल आगे आएगा. साथ ही यह दल नौजवान को रोजगार, संस्कृति और बोली भाषा का संवर्धन, प्रत्येक नागरिक के हितों की रक्षा के लिए संकल्पित रहेगा.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से बात करेंगे. उत्तराखंड में आज भारी बारिश होगी. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज पर्यटन और संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...
news today
- खिलाड़ियों से बात करेंगे पीएम
टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों के रवाना होने से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीम से वर्चुअल शाम 5 बजे बातचीत करेंगे. 17 जुलाई को खिलाड़ियों का पहल जत्था भारत से टोक्यो रवाना होगा, जहां 23 जुलाई से खेलों के महाकुंभ की शुरुआत होनी है.
- मौसम अलर्ट
टिहरी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं. टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा.
- पतंजलि की योजना बताएंगे रामदेव
हरिद्वार से बाबा रामदेव दोपहर 12 बजे पतंजलि समूह की 25000 करोड़ रुपये की टर्नओवर से 2025 तक की विस्तार योजना बताएंगे.
- महाराज लेंगे समीक्षा बैठक
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज आज पर्यटन और संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे. इस दौरान महाराज प्रदेश में पर्यटन को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे सकते हैं.
- व्यापार मंडल का प्रदर्शन
नैनीताल में व्यापार मंडल कर रहा मंगलवार को बंद के फैसले का विरोध. आज होगा विरोध प्रदर्शन.
- विनायक चतुर्थी आज
आज मंगलवार के दिन आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है, जिसको विनायक चतुर्थी कहा जाता है. विनायक चतुर्थी के दिन भगवान श्रीगणेश की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि इस दिन विघ्नहर्ता की पूजा और व्रत रखने से संकटों से मुक्ति मिलती है.
- क्षेत्रीय दल का गठन
होटल द्रोण में आज एक क्षेत्रीय दल का गठन होगा. उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करने, राज्य के सर्वांगीण विकास, जल, जंगल, जमीन की रक्षा और पहाड़ का पानी को लेकर क्षेत्रीय दल आगे आएगा. साथ ही यह दल नौजवान को रोजगार, संस्कृति और बोली भाषा का संवर्धन, प्रत्येक नागरिक के हितों की रक्षा के लिए संकल्पित रहेगा.