1- गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे
आज सुबह 7 बजकर 31 मिनट पर 6 माह के लिए विधि-विधान के साथ खोल दिए जाएंगे गंगोत्री धाम के कपाट. अक्षय तृतीया के अवसर पर मिथुन लग्न की शुभ बेला पर खुलेंगे मां गंगा का धाम.
2- सीएम का चमोली दौरा
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत चमोली जिले के दौरे पर रहेंगे. सुबह 10.10 पर हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन गोपेश्वर पहुंचेंगे. इसके बाद जिला चिकित्सालय गोपेश्वर का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद सीएम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में 18 से 44 वर्ष के नागरिकों को कोविड-19 के बचाव हेतु चल रहे टीकाकरण कार्यक्रम का निरीक्षण करेंगे.
3- रुद्रप्रयाग भी जाएंगे सीएम
चमोली दौरे पर बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत रुद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे. यहां भी कोविड टीकाकरण को लेकर सीएम निरीक्षण करेंगे. जनपद भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत और सीएम के प्रमुख सलाहकार आरबीएस रावत भी साथ रहेंगे.
4- श्रीनगर दौरे पर भी रहेंगे सीएम
अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री आज श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही अधिकारियों की बैठक भी लेंगे.
5- मंत्री सुबोध उनियाल का नरेंद्रनगर दौरा
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल आज नरेंद्र नगर के दौरे पर रहेंगे. जहां वो कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करेंगे.
6- मुख्य सचिव की बैठक
मुख्य सचिव ओमप्रकाश आज सचिवालय में कोविड-19 नियंत्रण और वैक्सीनेशन को लेकर राज्य के सभी जिला अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे.
7- मंत्री गणेश जोशी का मसूरी दौरा
मंत्री गणेश जोशी आज मसूरी के दौरे पर रहेंगे. जहां वो कोरोना उपचार को लेकर हो रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगे.
8- पहाड़ों में बारिश का अलर्ट
मौसम के लिहाज से आज प्रदेश के शहरी इलाकों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं है लेकिन पहाड़ी जिलों में बारिश होने की संभावना है.