'मन की बात' सुनेंगे साधु-संत
सुबह 11 बजे से देशवासियों के साथ 'मन की बात' करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पीएम मोदी की मन की बात सुनने के लिए निरंजनी अखाड़े के साधु संत निरंजनी अखाड़े की छावनी में मौजूद रहेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री का चुनावी दौरा
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज तमिलनाडु और पुदुचेरी का दौरा करेंगे. गृहमंत्री सबसे पहले पुदुचेरी का दौरा करेंगे, यहां करईकल में साढ़े 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. तमिलनाडु के जानकीपुरम से शाम पांच बजे विजय संकल्प यात्रा में हिस्सा लेंगे.
मुख्यमंत्री का द्वाराहाट दौरा
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री द्वाराहाट के शीतला पुष्कर मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से भी संवाद करेंगे. इसके बाद सीएम गैरसैंण रवाना हो जाएंगे.
धर्मध्वजा होगी स्थापित
कुंभ के लिये धर्मनगरी हरिद्वार में आज महानिर्वाणी और अटल अखाड़ा स्थापित करेंगे धर्मध्वजा. महानिर्वाणी 8 मार्च को और अटल अखाड़ा 9 मार्च को निकालेंगे पेशवाई.
हाउस टैक्स छूट का आखिरी दिन
देहरादून शहरवासियों को हाउस टैक्स में मिल रही छूट का लाभ उठाने की लास्ट डेट आज. नगर निगम ने बड़ी राहत देते हुए हाउस टैक्स में दी जा रही समय-सीमा को 20 से 28 फरवरी तक बढ़ाया था.
108 एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ
चंपावत के बाराकोट ब्लॉक बाराकोट के लोगों का 12 साल का इंतजार खत्म होगा. 108 एंबुलेंस सेवा का होगा विधिवत शुभारंभ. इस एंबुलेंस के मिलने के साथ ही चंपावत जिले में अब 108 सेवा की कुल छह (चंपावत, टनकपुर, लोहाघाट, रीठा साहिब, पाटी और बाराकोट) एंबुलेंस हो जाएंगी.
राशन कार्ड से आधार लिंक करवाएं
वन नेशन वन कार्ड के तहत नैनीताल जिले में राशन कार्ड के साथ आधार लिंक करवाने की आखिरी तारीख आज. आधार लिंक नहीं होने वाले करीब 40 हजार राशन कार्ड मार्च महीने में डिलीट कर दिए जाएंगे. जिनका आधार लिंक नहीं होगा उनका राशन बंद कर दिया जाएगा.
पिथौरागढ़ में अंडर-16 ट्रायल
विजय मर्चेंट क्रिकेट ट्राफी अंडर-16 के ट्रायल पिथौरागढ़ में द एथलीट होम एकेडमी में आज कराए जाएंगे. क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के दिशा निर्देशन में ट्रायल कराए जाएंगे. ट्रायल टर्फ विकेट पर होंगे.
इग्नू के वैल्यू एजुकेशन कोर्स
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा उत्तराखंड में शुरू किये गए वैल्यू एजुकेशन के डिप्लोमा कोर्स में दाखिला लेने के लिए आवेदन की अंतिम डेट आज. https://ignouadmission.samarth.edu.in/ लिंक पर करें आवेदन.
PSLV-C51 रॉकेट होगा लॉन्च
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर PSLV-C51 रॉकेट को लॉन्च करेगा. PSLV-C51 भारतीय पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल प्रोग्राम का 53वां मिशन है.
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
आज देशभर में मनाया जा रहा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस. इस साल की थीम फ्यूचर ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन: इंपेक्ट ऑफ एजुकेशन, स्किल एंड वर्क रखी गयी है. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है. यह खोज भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 28 फरवरी को की थी.
फाल्गुन माह का शुभारंभ
आज से फाल्गुन माह शुरू हो रहा जो 28 मार्च को समाप्त होगा. धार्मिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है फाल्गुन माह.