- HC में केदारनाथ आपदा मामले में सुनवाई
नैनीताल हाई कोर्ट में साल 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के दौरान तीर्थ यात्रियों की मौत के मामले में सुनवाई होगी. आपदा के बाद दिल्ली निवासी अजय गौतम ने नैनीताल हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया था. जिसमें बताया गया है कि आपदा के बाद केदार घाटी से करीब 4200 लोग लापता थे. जिसमें से 600 के कंकाल बरामद किए गए थे, आज भी करीब 3200 लोग केदारघाटी में दफन हैं. जिन्हें निकालने को लेकर सरकार कोई कार्य नहीं कर रही है.
- देहरादून से हैदराबाद-बेंगलुरू के लिए आज से शुरू होगी उड़ानें
लॉकडाउन के बाद देहरादून से हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए आज से हवाई सेवा शुरू होगी. बुधवार को हैदराबाद से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर 9 बजकर 10 मिनट पर फ्लाइट पहुंचेगी. एयर इंडिया ने हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को चलने वाली इस फ्लाइट का शेडयूल जारी किया है.
- नैनीताल में अरविंद पांडेय करेंगे पौधरोपण
इन दिनों शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय हरेला कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में पौधरोपण कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पांडेय नैनीताल में पौधरोपण करेंगे. साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुक करेंगे.
- सुबोध उनियाल सुनेंगे ग्रामीणों की समस्या
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल आज मसूरी दौरे पर रहेंगे. उनियाल करीब 3 बजे मसूरी के भट्टा क्यारकूली गांव पहुंचेंगे और पौधरोपण कार्यक्रम में शिकरत करेंगे. साथ ही ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे.
- बाजपुर में लॉकडाउन जारी
उधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बाजपुर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन सोमवार रात 12 बजे से लागू है. यह लॉकडाउन तीन दिन के लिए लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को ही छूट रहेगी. वहीं, नगर पालिका शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव करेगी.
- काशीपुर में आज भी जारी रहेगा लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर काशीपुर में स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन की अवधि को तीसरी बार आगामी 17 जुलाई रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान आम जनमानस को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए लोगों को सहूलियत भी प्रदान की गई है. खटीमा में आज साप्ताहिक बंदी रहेगा.
- कूड़ा निस्तारण को लेकर विधायक लेंगे बैठक
उत्तरकाशी में कूड़ा निस्तारण की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसे लेकर नगर पालिका में विधायक गोपाल रावत और पालिकाध्यक्ष समेत शहर के प्रबुद्धजनों की बैठक होगी. जिसमें कूड़े की समस्या पर बातचीत की जाएगी.
- DM स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की करेंगे समीक्षा
पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा करेंगे. बता दें कि पिथौरागढ़ में 70 कोरोना केस मिल चुके हैं. जिसमें से 65 लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं. अभी भी 5 एक्टिव केस हैं.
- सीमांत क्षेत्रों में संचार व्यवस्था को लेकर ग्रामीण करेंगे प्रदर्शन
चीन और नेपाल से सटे पिथौरागढ़ जिले के सीमांत इलाके संचार सुविधा से आज भी महरूम हैं. इन इलाकों में लोग नेपाली टेलीकॉम पर निर्भर है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में आज संचार सेवा से जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे.
- नाई और सब्जी विक्रेताओं के लिए जाएंगे सैंपल
पिथौरागढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बर रहा है. इसी कड़ी में अब नाई, सब्जी और दूध विक्रेताओं की कोरोना के सैंपल लिए जाएंगे. जिससे कोरोना का संक्रमण ना फैल सके.
- मनरेगा टेंडर को लेकर ग्राम प्रधानों का धरना जारी
चमोली के कर्णप्रयाग विकासखंड कार्यालय में ग्राम प्रधानों का धरना जारी है. प्रधान मनरेगा कार्यों में टेंडर के विरोध को लेकर मुखर हैं.
- आज जारी होगा CBSE 10वीं का परीक्षा परिणाम
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज जारी होगा. एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने छात्रों और अभिभावकों के रिजल्ट के लिए अग्रिम बधाई दी है. इस साल दसवीं के करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं.
- बाबा रामदेव पर दर्ज FIR मामले में सुनवाई
पटियाला हाउस कोर्ट आज बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है. एक वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि बाबा रामदेव और उनके सहयोगियों ने मीडिया में जनता के बीच दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस के इलाज की आयुर्वेद दवा बना ली है, लेकिन ICMR और आयुष मंत्रालय ने उनके दावे को सही नहीं माना था. लिहाजा लोगों को गुमराह करने के लिए रामदेव और उनके सहयोगियों के खिलाफ आईपीसी के तहत धोखाधड़ी और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धाराओं के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
- स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा
स्वास्थ्य मंत्रालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेगा.
जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास - कैबिनेट बैठक
नैनीताल हाई कोर्ट में साल 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के दौरान तीर्थ यात्रियों की मौत के मामले में सुनवाई होगी. देहरादून से लॉकडाउन के बाद हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए आज से एयर इंडिया की हवाई सेवा शुरू होगी. नैनीताल में अरविंद पांडेय पौधरोपण करेंगे. CBSE का 10वीं का परीक्षा परिणाम आज जारी होगा. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास.
news today
- HC में केदारनाथ आपदा मामले में सुनवाई
नैनीताल हाई कोर्ट में साल 2013 में केदारनाथ में आई आपदा के दौरान तीर्थ यात्रियों की मौत के मामले में सुनवाई होगी. आपदा के बाद दिल्ली निवासी अजय गौतम ने नैनीताल हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया था. जिसमें बताया गया है कि आपदा के बाद केदार घाटी से करीब 4200 लोग लापता थे. जिसमें से 600 के कंकाल बरामद किए गए थे, आज भी करीब 3200 लोग केदारघाटी में दफन हैं. जिन्हें निकालने को लेकर सरकार कोई कार्य नहीं कर रही है.
- देहरादून से हैदराबाद-बेंगलुरू के लिए आज से शुरू होगी उड़ानें
लॉकडाउन के बाद देहरादून से हैदराबाद और बेंगलुरू के लिए आज से हवाई सेवा शुरू होगी. बुधवार को हैदराबाद से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर 9 बजकर 10 मिनट पर फ्लाइट पहुंचेगी. एयर इंडिया ने हफ्ते में दो दिन बुधवार और रविवार को चलने वाली इस फ्लाइट का शेडयूल जारी किया है.
- नैनीताल में अरविंद पांडेय करेंगे पौधरोपण
इन दिनों शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय हरेला कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में पौधरोपण कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पांडेय नैनीताल में पौधरोपण करेंगे. साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरुक करेंगे.
- सुबोध उनियाल सुनेंगे ग्रामीणों की समस्या
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल आज मसूरी दौरे पर रहेंगे. उनियाल करीब 3 बजे मसूरी के भट्टा क्यारकूली गांव पहुंचेंगे और पौधरोपण कार्यक्रम में शिकरत करेंगे. साथ ही ग्रामीणों की समस्या सुनेंगे.
- बाजपुर में लॉकडाउन जारी
उधमसिंह नगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने बाजपुर को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन सोमवार रात 12 बजे से लागू है. यह लॉकडाउन तीन दिन के लिए लगाया गया है. इस दौरान आवश्यक वस्तुओं को ही छूट रहेगी. वहीं, नगर पालिका शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव करेगी.
- काशीपुर में आज भी जारी रहेगा लॉकडाउन
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर काशीपुर में स्थानीय प्रशासन ने लॉकडाउन की अवधि को तीसरी बार आगामी 17 जुलाई रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान आम जनमानस को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए लोगों को सहूलियत भी प्रदान की गई है. खटीमा में आज साप्ताहिक बंदी रहेगा.
- कूड़ा निस्तारण को लेकर विधायक लेंगे बैठक
उत्तरकाशी में कूड़ा निस्तारण की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसे लेकर नगर पालिका में विधायक गोपाल रावत और पालिकाध्यक्ष समेत शहर के प्रबुद्धजनों की बैठक होगी. जिसमें कूड़े की समस्या पर बातचीत की जाएगी.
- DM स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की करेंगे समीक्षा
पिथौरागढ़ में जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही कोरोना से निपटने को लेकर चर्चा करेंगे. बता दें कि पिथौरागढ़ में 70 कोरोना केस मिल चुके हैं. जिसमें से 65 लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं. अभी भी 5 एक्टिव केस हैं.
- सीमांत क्षेत्रों में संचार व्यवस्था को लेकर ग्रामीण करेंगे प्रदर्शन
चीन और नेपाल से सटे पिथौरागढ़ जिले के सीमांत इलाके संचार सुविधा से आज भी महरूम हैं. इन इलाकों में लोग नेपाली टेलीकॉम पर निर्भर है. ऐसे में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में आज संचार सेवा से जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीण प्रदर्शन करेंगे.
- नाई और सब्जी विक्रेताओं के लिए जाएंगे सैंपल
पिथौरागढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह से सतर्कता बर रहा है. इसी कड़ी में अब नाई, सब्जी और दूध विक्रेताओं की कोरोना के सैंपल लिए जाएंगे. जिससे कोरोना का संक्रमण ना फैल सके.
- मनरेगा टेंडर को लेकर ग्राम प्रधानों का धरना जारी
चमोली के कर्णप्रयाग विकासखंड कार्यालय में ग्राम प्रधानों का धरना जारी है. प्रधान मनरेगा कार्यों में टेंडर के विरोध को लेकर मुखर हैं.
- आज जारी होगा CBSE 10वीं का परीक्षा परिणाम
सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आज जारी होगा. एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही उन्होंने छात्रों और अभिभावकों के रिजल्ट के लिए अग्रिम बधाई दी है. इस साल दसवीं के करीब 18 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं.
- बाबा रामदेव पर दर्ज FIR मामले में सुनवाई
पटियाला हाउस कोर्ट आज बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है. एक वकील ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा था कि बाबा रामदेव और उनके सहयोगियों ने मीडिया में जनता के बीच दावा किया है कि उन्होंने कोरोना वायरस के इलाज की आयुर्वेद दवा बना ली है, लेकिन ICMR और आयुष मंत्रालय ने उनके दावे को सही नहीं माना था. लिहाजा लोगों को गुमराह करने के लिए रामदेव और उनके सहयोगियों के खिलाफ आईपीसी के तहत धोखाधड़ी और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट की धाराओं के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
- स्वास्थ्य मंत्रालय करेगा कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा
स्वास्थ्य मंत्रालय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करेगा.