- सावन का पहला सोमवार
आज सावन का पहला सोमवार है. श्रावण मास की शुरूआत भी आज से हो रही है. इस बार श्रावण मास में कुल पांच सोमवार पड़ेंगे. सावन के महीने में अद्भुत संयोग बन रहा है क्योंकि सावन की शुरूआत का पहला दिन ही सोमवार है. देवालयों में भक्त सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
- दुग्ध योजना का शुभारंभ
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज NCDC योजना के तहत दुधारू पशु क्रय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. सीएम का कार्यक्रम शिवाय फॉर्म नागल बुलंदावाला दूधली में सुबह 11 बजे होगा.
- पौधरोपण कार्यक्रम में सीएम
दोपहर 12 बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चंद्रबनी खालसा क्लेमेंट टाउन में वन विभाग द्वारा आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
- अधिकारियों संग बैठक
दोपहर 1.15 बजे सीएम सचिवालय में अधिकारियों संग बैठक करेंगे.
- पौधरोपण कार्यक्रम में अरविंद पांडे
शिक्षा एंव युवा कल्याण मंत्री अरविंद पांडे प्रदेश के कई जगहों पर पौधरोपण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
- श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती
भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
- कांग्रेस का प्रदर्शन
हल्द्वानी, काशीपुर, उत्तरकाशी और टिहरी में महंगाई और डीजल-पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता पम्फ्लेट बांटकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.
- ग्रामीणों का प्रदर्शन
रामनगर में बस पोर्ट में रास्ता छोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
- आशा वर्कर्स का प्रदर्शन
हल्द्वानी में नौकरी से निकाली गईं आशा वर्कर्स की बहाली की मांग को लेकर आशा वर्कर्स प्रदर्शन करेंगी. कार्यक्रम के दौरान वर्कर्स मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपेंगी.
- मास्क बांटेंगे विधायक
चमोली-बदरीनाथ विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट आज अपनी विधानसभा में सैनिटाइजर और मास्क का वितरण करेंगे.