PM मोदी भारत-चीन तनाव पर करेंगे सर्वदलीय बैठक
भारत-चीन तनाव पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक सर्वदलीय बैठक करेंगे. बता दें कि बीते सोमवार को पूर्वी लद्दाख के LAC पर गलवान घाटी में भारत-चीन सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प में भारत के 20 जवानों ने शहादत दी है.
NIT स्थाई कैंपस मामले में HC में अहम सुनवाई
उत्तराखंड के सुमाड़ी स्थित एनआईटी के स्थाई कैंपस निर्माण मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी. कॉलेज के पूर्व छात्र जसवीर सिंह ने हाईकोर्ट में कैंपस के स्थाई निर्माण को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है. पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार समेत एनआईटी को जवाब पेश करने के आदेश दिए थे.
दून में आज से दौड़ेंगी सिटी बसें
देहरादून में लॉकडाउन-4 में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक वाहन, सिटी बस और विक्रम को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संचालन की अनुमति दे दी गई थी. जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिर्फ 50 फीसदी सवारी ही बैठाने के निर्देश दिए गए थे. घाटे को देखते हुए सिटी बस यूनियन ने बसें नहीं चलाई. अब कैबिनेट बैठक के बाद सिटी बस व परिवहन विभाग का किराया दोगुना कर दिया गया है. जिसके बाद सिटी बस यूनियन ने आज से शहर में सिटी बसें चलाने का निर्णय लिया है.
ट्रेन से बिहार रवाना होंगे मजदूर
उत्तराखंड में फंसे बिहार के मजदूरों और अन्य लोगों को आज हल्द्वानी से ट्रेन के जरिए रवाना किया जाएगा. राज्य सरकार ने उनके लिए निशुल्क ट्रेन की व्यवस्था की है. बता दें कि कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. जिसके चलते विभिन्न प्रांतों में प्रवासी फंस गए थे. जिन्हें बारी-बारी से वापस लाने और भेजने का काम किया जा रहा है.
विधायक हरभजन सिंह चीमा करेंगे बैठक
काशीपुर में विकास कार्यों को लेकर स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा बैठक लेंगे. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे. कोरोना के चलते कई विकास कार्य प्रभावित हो गए हैं. ऐसे में अब विकास कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाने की कोशिश की जा रही है.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश करेंगी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मसूरी कांग्रेस कमेटी कोरोना योद्धाओं का सम्मानित करेगी. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी. जबकि, कार्यक्रम में कोविड-19 की जंग में कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी समेत कई लोगों को सम्मानित किया जाएगा.
प्रदेश में भारी बारिश की आशंका
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. ऐसे में प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की मानें तो शुक्रवार से प्रदेश में बारिश का सिलसिला तेज हो जाएगा. इस दौरान नैनीताल, चंपावत, पौड़ी, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान
मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के मतदान होगा. जो सुबह 9 बजे शुरू होगा और शाम 4 बजे तक संपन्न होगा. जबकि, मतगणना शाम 5 बजे से शुरू होगी.
एकता कपूर के वेब सीरीज मामले में सुनवाई
वेब सीरीज को लेकर एकता कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. जिस पर आज बिहार के मुजफ्फरपुर सीजीएम कोर्ट में सुनवाई होगी.
JNU में योगा दिवस कार्यक्रम
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में ईटीवी भारत के मीडिया पार्टनरशिप में योगा दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. आज कार्यक्रम का दूसरा दिन है.