ETV Bharat / state

जानिए देश और प्रदेश में आज क्या कुछ रहेगा खास

कोरोना के मद्देनजर अमित शाह ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल संभाग के लिए वर्चुअल रैली करेंगे. रोडवेज कर्मचारी वेतन मामले में हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी. जानिए इसके अलावा क्या कुछ रहेगा खास...

news today
news today
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 7:01 AM IST

गृहमंत्री अमित शाह की आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक
गृह मंत्री अमित शाह ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में शाह राजनीतिक दलों के साथ कोविड-19 से निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे. रविवार को भी दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक हुई. दिल्ली सरकार ने गृह मंत्री के साथ इस बैठक को सकारात्मक बताया. बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या लगभग 39 हजार पर पहुंच गई है और इस महामारी से 1,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

news today
गृहमंत्री अमित शाह.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल की वर्चुअल रैली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गढ़वाल संभाग के लिए वर्चुअल रैली के जरिए जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड में केंद्रीय नेताओं की यह दूसरी वर्चुअल रैली है. इससे पहले बीते 10 जून को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कुमाऊं मंडल को संबोधित किया था.

news today
राजनाथ सिंह.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज होगा अंतिम संस्कार
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. रविवार को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी. बताया जा रहा है कि वो बीते छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. सुशांत सिंह ने बॉलीवुड फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में काम कर पहचान बनाई थी. इससे पहले सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा ने अपनी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. साल 2018 में सुशांत सिंह और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ काफी विवादों और चर्चाओं में रही. उत्तराखंड में फिल्म ने इतना तूल पकड़ा की फिल्म केदारनाथ का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था. यह फिल्म साल 2013 में केदारनाथ आपदा पर बनी थी.

news today
सुशांत सिंह राजपूत.

रोडवेज कर्मचारी वेतन मामले में HC में अहम सुनवाई
रोडवेज कर्मचारियों को वेतन न देने और कर्मचारियों पर एस्मा लगाने के मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संघ ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि सरकार उनके खिलाफ एस्मा लगाने जा रही है, जो नियम विरुद्ध है. सरकार कर्मचारियों को हड़ताल करने पर मजबूर करती आई है. सरकार और परिवहन निगम न तो संविदा कर्मचारियों को नियमित कर रही है, न ही उन्हें नियमित वेतन दिया जा रहा है. साथ ही कहा है कि बीते चार सालों से ओवर टाइम भी नहीं दिया जा रहा है. जबकि, रिटायर कर्मचारियों के देयकों भुगतान नहीं किया गया है.

news today
नैनीताल हाईकोर्ट.

कोरोना के चलते कैंची महोत्सव स्थगित
कैंची धाम के स्थापना दिवस पर हर साल 15 जून को कैंची महोत्सव मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बाबा नीम करोली के धाम में भक्तों का तांता नहीं लगेगा. बाबा नीब करोली महाराज को भक्तों की ओर से घर पर ही भोग लगाया जाएगा. हालांकि, मंदिर समिति की ओर से इस अवसर पर सामान्य पूजा-अर्चना की जाएगी. बाबा नीब करोली देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं. हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स, एप्पल के फाउंडर स्टीव जाब्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जैसी बड़ी हस्तियां बाबा के भक्त हैं. बीते साल यानि 2019 में बाबा के दरबार में मत्था टेकने के लिए देश-विदेश से 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे.

news today
कैंची धाम.

प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष का चुनाव
ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव आज भीमताल ब्लॉक सभागार में आयोजित होगा. निवर्तमान जिलाध्यक्ष कुंदन सिंह बोहरा ने बताया कि उनका कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है. कोरोना संक्रमण के कारण प्रधान संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया था. सभी ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्षों की सहमति के बाद आज भीमताल ब्लॉक सभागार में बैठक बुलाई गई है. इसमें नए अध्यक्ष को लेकर सहमति बनाई जाएगी. रामनगर ब्लॉक में ग्राम प्रधान संगठन के चुनाव नहीं होने के कारण वह सीट अभी खाली है. वहीं, बैठक में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

news today
प्रधान संगठन.

देहरादून के 5 वार्डों में सैनिटाइजेशन
देहरादून नगर निगम क्षेत्र को हफ्ते के दो दिन यानी शनिवार और रविवार को सैनिटाइजेशन के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. शनिवार को 100 वार्डों में से 50 वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम किया गया. जबकि, रविवार को 50 में 45 वार्डों में 49 ट्रैक्टर और टैंकर के माध्यम से करीब 2.84 लाख लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. बाकी 5 वार्ड सेवलाकलां, पित्थूवाला, मेहुंवाला, हरभजवाला, चंद्रवनी में आज सैनिटाइजेशन किया जाएगा.

news today
देहरादून शहर.

गृहमंत्री अमित शाह की आज दिल्ली में सर्वदलीय बैठक
गृह मंत्री अमित शाह ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में शाह राजनीतिक दलों के साथ कोविड-19 से निपटने के उपायों पर चर्चा करेंगे. रविवार को भी दिल्ली में कोरोना के हालात को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बैठक हुई. दिल्ली सरकार ने गृह मंत्री के साथ इस बैठक को सकारात्मक बताया. बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 के मामलों की संख्या लगभग 39 हजार पर पहुंच गई है और इस महामारी से 1,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

news today
गृहमंत्री अमित शाह.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गढ़वाल की वर्चुअल रैली
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गढ़वाल संभाग के लिए वर्चुअल रैली के जरिए जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. उत्तराखंड में केंद्रीय नेताओं की यह दूसरी वर्चुअल रैली है. इससे पहले बीते 10 जून को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कुमाऊं मंडल को संबोधित किया था.

news today
राजनाथ सिंह.

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज होगा अंतिम संस्कार
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. रविवार को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी. बताया जा रहा है कि वो बीते छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे. सुशांत सिंह ने बॉलीवुड फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में काम कर पहचान बनाई थी. इससे पहले सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा ने अपनी बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी. साल 2018 में सुशांत सिंह और सारा अली खान की फिल्म केदारनाथ काफी विवादों और चर्चाओं में रही. उत्तराखंड में फिल्म ने इतना तूल पकड़ा की फिल्म केदारनाथ का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया था. यह फिल्म साल 2013 में केदारनाथ आपदा पर बनी थी.

news today
सुशांत सिंह राजपूत.

रोडवेज कर्मचारी वेतन मामले में HC में अहम सुनवाई
रोडवेज कर्मचारियों को वेतन न देने और कर्मचारियों पर एस्मा लगाने के मामले में आज नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी संघ ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि सरकार उनके खिलाफ एस्मा लगाने जा रही है, जो नियम विरुद्ध है. सरकार कर्मचारियों को हड़ताल करने पर मजबूर करती आई है. सरकार और परिवहन निगम न तो संविदा कर्मचारियों को नियमित कर रही है, न ही उन्हें नियमित वेतन दिया जा रहा है. साथ ही कहा है कि बीते चार सालों से ओवर टाइम भी नहीं दिया जा रहा है. जबकि, रिटायर कर्मचारियों के देयकों भुगतान नहीं किया गया है.

news today
नैनीताल हाईकोर्ट.

कोरोना के चलते कैंची महोत्सव स्थगित
कैंची धाम के स्थापना दिवस पर हर साल 15 जून को कैंची महोत्सव मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते इस बार बाबा नीम करोली के धाम में भक्तों का तांता नहीं लगेगा. बाबा नीब करोली महाराज को भक्तों की ओर से घर पर ही भोग लगाया जाएगा. हालांकि, मंदिर समिति की ओर से इस अवसर पर सामान्य पूजा-अर्चना की जाएगी. बाबा नीब करोली देश-दुनिया में प्रसिद्ध हैं. हॉलीवुड अभिनेत्री जूलिया राबर्ट्स, एप्पल के फाउंडर स्टीव जाब्स और फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग जैसी बड़ी हस्तियां बाबा के भक्त हैं. बीते साल यानि 2019 में बाबा के दरबार में मत्था टेकने के लिए देश-विदेश से 2 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे.

news today
कैंची धाम.

प्रधान संगठन जिला अध्यक्ष का चुनाव
ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष और कार्यकारिणी का चुनाव आज भीमताल ब्लॉक सभागार में आयोजित होगा. निवर्तमान जिलाध्यक्ष कुंदन सिंह बोहरा ने बताया कि उनका कार्यकाल पहले ही समाप्त हो चुका है. कोरोना संक्रमण के कारण प्रधान संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया था. सभी ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्षों की सहमति के बाद आज भीमताल ब्लॉक सभागार में बैठक बुलाई गई है. इसमें नए अध्यक्ष को लेकर सहमति बनाई जाएगी. रामनगर ब्लॉक में ग्राम प्रधान संगठन के चुनाव नहीं होने के कारण वह सीट अभी खाली है. वहीं, बैठक में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

news today
प्रधान संगठन.

देहरादून के 5 वार्डों में सैनिटाइजेशन
देहरादून नगर निगम क्षेत्र को हफ्ते के दो दिन यानी शनिवार और रविवार को सैनिटाइजेशन के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. शनिवार को 100 वार्डों में से 50 वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम किया गया. जबकि, रविवार को 50 में 45 वार्डों में 49 ट्रैक्टर और टैंकर के माध्यम से करीब 2.84 लाख लीटर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. बाकी 5 वार्ड सेवलाकलां, पित्थूवाला, मेहुंवाला, हरभजवाला, चंद्रवनी में आज सैनिटाइजेशन किया जाएगा.

news today
देहरादून शहर.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.