विकासनगर: केंद्र शासित प्रदेश लेह लद्दाख के नवनिर्वाचित 32 सरपंच, 5 बीडीओ के साथ विकासनगर विकासखंड की केदार वाला ग्राम पंचायत पहुंचे. केदार वाला की ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान व पंचायत प्रतिनिधियों ने सभी का स्वागत किया.
राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित केदार वाला ग्राम पंचायत के कार्यों की जानकारी लेने लेह लद्दाख के सरपंचों का चौथा दल यहां पहुंचा. ग्राम प्रधान तबस्सुम इमरान ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों के बारे में लेह लद्दाख के सरपंचों को जानकारी दी.
पढ़ें: आईएफएस संजीव चतुर्वेदी के आवेदन को खारिज करने के मामले में HC सख्त, मांगा जवाब
लद्दाख के बीडीओ गुरजीत सिंह ने कहा कि 32 सरपंचों के दल के साथ पांच बीडीओ और एक कोऑर्डिनेटर के साथ उत्तराखंड में पिछले 3 दिनों से विभिन्न ग्राम पंचायतों में शैक्षिक एवं भ्रमण कार्यक्रम कर रहा है. इसी के तहत वो केदार वाला ग्राम पंचायत पहुंचे हैं और यहां के विकास कार्यों को निरीक्षण किया, यहां से बहुत कुछ सीखने को मिला है. इस कार्यों को लद्दाख में भी किया जाएगा.