देहरादून: सल्ट विधानसभा उपचुनाव में जीते नवनिर्वाचित विधायक महेश जीना आज शपथ लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के कारण विधानसभा की सल्ट सीट रिक्त हो गई थी. जिस पर हुए उपचुनाव के बाद महेश जीना विधानसभा पहुंचे हैं.
आज महेश जीना विधायक के रूप में पद और गोपनियता की शपथ लेंगे. शपथ से पहले विधायक महेश जीना ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सल्ट विधानसभा की कुछ समस्याओं को लेकर भी मुख्यमंत्री तीरथ रावत से चर्चा की.
पढ़ें- कमजोर पड़ा कोरोना: मिले 2756 नए संक्रमित, 6674 स्वस्थ्य हुए, 81 मरीजों की मौत
बता दें सल्ट उपचुनाव में दिवंगत सुरेंद्र सिंह जीना के भाई भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने कांग्रेस की गंगा पंचोली को 4697 वोट से हराया. सल्ट उपचुनाव में महेश जीना ने 4697 वोट से जीत दर्ज की थी. जीना को यहां 21874 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचौली को 17177 लोगों ने वोट दिये.