देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले निवर्तमान सीएम तीरथ सिंह और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए नवनियुक्त सीएम धामी ने कहा कि उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र और तीरथ के अनुभवों का लाभ मिलेगा. साथ ही उनके मार्ग दर्शन पर लोकहित से जुड़े फैसले लिए जाएंगे. जिससे विकास गति मिलेगी.
बता दें कि रविवार को मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास और निवर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के भागीरथीपुरम स्थित आवास में जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की.
पढ़ें-CM बनने के बाद पहली बार ETV Bharat पर पुष्कर धामी, बोले- जनता का भरोसा जीतना मकसद
इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दोनों नेताओं का मैं मार्ग दर्शन लेने आया हूं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चार सालों ने कई सारे विकास कार्य किए हैं, उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के लिए भी रोजगार के अवसर खोले जाएंगे. क्योंकि वे युवाओं के बीच में कार्य कर चुके हैं.
पलायन के मुद्दे पर धामी ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद इस दिशा में कार्य किया जाएगा. उन्होंने सीएम की रेस में शामिल नेताओं की नाराजगी पर कहा कि कोई भी नेता नाराज नहीं है और भाजपा लोकतांत्रिक पार्टी है.