ETV Bharat / state

ऋषिकेश: दवा देने से इनकार और दुर्व्यवहार पड़ा भारी, अनिश्चितकाल के लिए बंद हुआ न्यू साईं मेडिकल स्टोर

शिवाजी नगर स्थित न्यू साईं मेडिकल स्टोर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने पुलिस को मेडिकल स्टोर खुलने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Rishikesh Latest Hindi News
ऋषिकेश मेडिकल स्टोर
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 8:32 AM IST

Updated : Jan 30, 2022, 6:29 AM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के शिवाजी नगर स्थित न्यू साईं मेडिकोज नाम के मेडिकल स्टोर संचालक को दवाइयां देने से इनकार और मरीज व तीमारदारों से दुर्व्यवहार करना भारी पड़ गया. औषधि विभाग (Pharmaceutical Department Uttarakhand) ने शिकायतों पर जारी नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सख्त रुख अपनाते हुए न्यू साईं मेडिकोज (New Sai Medicos rishikesh) को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया है.

ये था मामला: दरअसल, कुछ वक्त पहले हरिद्वार निवासी एक शख्स ने बेटी के लिए न्यू साईं मेडिकोज पर दवा लेने के दौरान परचे पर लिखी सभी दवाइयों को खरीदने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. पीड़ित ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से भी की थी. सिर्फ इतना ही नहीं, इससे पहले भी संबंधित मेडिकल स्टोर की शिकायतें विभाग को मिली थीं. लगातार मिली शिकायतों के बाद मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी कर औषधि विभाग में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए थे.

बंद हुआ न्यू साईं मेडिकल स्टोर

न्यू साईं मेडिकोज ने नहीं दिया नोटिस का जवाब: मेडिकल स्टोर संचालक ने तय समत पर विभाग को कोई जवाब नहीं दिया. इस पर शुक्रवार को औषधि अनुज्ञापन अधिकारी गढ़वाल के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने शिवाजी नगर स्थित न्यू साईं मेडिकोज को सील कर दिया. उन्होंने बताया कि जब तक तमाम शिकायतों पर मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा वाजिब जवाब विभाग को नहीं दिया जाएगा, तबतक मेडिकल स्टोर बंद रहेगा.

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती (Drug Inspector Anita Bharti) ने बताया कि शिवाजी नगर स्थित न्यू साईं मेडिकोज नाम के मेडिकल स्टोर संचालक ने आदेश के बाद भी अपना जवाब औषधि विभाग को नहीं दिया. अनीता भारती ने बताया कि उनके द्वारा जब मेडिकल स्टोर में काम कर रहे लोगों से डिग्री मांगी गई तो कोई भी फार्मासिस्ट की डिग्री नहीं दिखा पाया. ऐसे में उन्होंने मेडिकल स्टोर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. साथ ही पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि अगर मेडिकल स्टोर खुलता है, सख्त कार्रवाई की जाए.

पढ़ें- काशीपुर पुलिस ने 2 कारों से बरामद किया 6 लाख से अधिक कैश, 2 युवक गिरफ्तार

अनीता भारती ने यह भी बताया कि अगर आदेशों का पालन सही ढंग से नहीं किया जाता है, तो स्टोर के लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति भी की जाएगी. उन्होंने अन्य स्टोर संचालकों से भी इस तरह का व्यवहार नहीं करने की चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक ने तीमारदार या मरीज को दवा देने में आनाकानी या फिर उसके साथ बदसलूकी की, तो उसके खिलाफ भी इसी तरह का एक्शन लिया जाएगा.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के शिवाजी नगर स्थित न्यू साईं मेडिकोज नाम के मेडिकल स्टोर संचालक को दवाइयां देने से इनकार और मरीज व तीमारदारों से दुर्व्यवहार करना भारी पड़ गया. औषधि विभाग (Pharmaceutical Department Uttarakhand) ने शिकायतों पर जारी नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर सख्त रुख अपनाते हुए न्यू साईं मेडिकोज (New Sai Medicos rishikesh) को अनिश्चितकाल के लिए बंद करा दिया है.

ये था मामला: दरअसल, कुछ वक्त पहले हरिद्वार निवासी एक शख्स ने बेटी के लिए न्यू साईं मेडिकोज पर दवा लेने के दौरान परचे पर लिखी सभी दवाइयों को खरीदने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था. पीड़ित ने इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से भी की थी. सिर्फ इतना ही नहीं, इससे पहले भी संबंधित मेडिकल स्टोर की शिकायतें विभाग को मिली थीं. लगातार मिली शिकायतों के बाद मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी कर औषधि विभाग में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए थे.

बंद हुआ न्यू साईं मेडिकल स्टोर

न्यू साईं मेडिकोज ने नहीं दिया नोटिस का जवाब: मेडिकल स्टोर संचालक ने तय समत पर विभाग को कोई जवाब नहीं दिया. इस पर शुक्रवार को औषधि अनुज्ञापन अधिकारी गढ़वाल के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर ने शिवाजी नगर स्थित न्यू साईं मेडिकोज को सील कर दिया. उन्होंने बताया कि जब तक तमाम शिकायतों पर मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा वाजिब जवाब विभाग को नहीं दिया जाएगा, तबतक मेडिकल स्टोर बंद रहेगा.

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती (Drug Inspector Anita Bharti) ने बताया कि शिवाजी नगर स्थित न्यू साईं मेडिकोज नाम के मेडिकल स्टोर संचालक ने आदेश के बाद भी अपना जवाब औषधि विभाग को नहीं दिया. अनीता भारती ने बताया कि उनके द्वारा जब मेडिकल स्टोर में काम कर रहे लोगों से डिग्री मांगी गई तो कोई भी फार्मासिस्ट की डिग्री नहीं दिखा पाया. ऐसे में उन्होंने मेडिकल स्टोर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. साथ ही पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि अगर मेडिकल स्टोर खुलता है, सख्त कार्रवाई की जाए.

पढ़ें- काशीपुर पुलिस ने 2 कारों से बरामद किया 6 लाख से अधिक कैश, 2 युवक गिरफ्तार

अनीता भारती ने यह भी बताया कि अगर आदेशों का पालन सही ढंग से नहीं किया जाता है, तो स्टोर के लाइसेंस को निरस्त करने की संस्तुति भी की जाएगी. उन्होंने अन्य स्टोर संचालकों से भी इस तरह का व्यवहार नहीं करने की चेतावनी दी है. साथ ही कहा है कि अगर किसी मेडिकल स्टोर संचालक ने तीमारदार या मरीज को दवा देने में आनाकानी या फिर उसके साथ बदसलूकी की, तो उसके खिलाफ भी इसी तरह का एक्शन लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 30, 2022, 6:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.