देहरादून : बिजली की तुलना में एलपीजी गैस सिलेंडर का गीजर चलाने या हीटर और प्रेस में उपयोग करना हर किसी के लिए किफायती साबित होगा. इसी के मद्देनजर, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 25 प्रेस व्यवसाय (लॉन्ड्री) से जुड़े लोगों को एलपीजी से संचालित प्रेस और छोटू सिलेंडर मुहैया कराए हैं.
3 दिन तक कर सकते हैं प्रेस
आईओसी के एक छोटू सिलेंडर से लगभग तीन दिन तक लॉन्ड्री व्यापारी कपड़ों में प्रेस कर सकते हैं. इस तरह यह विकल्प लॉन्ड्री व्यापारियों के लिए बिजली या कोयले की तुलना में काफी किफायती विकल्प साबित हो रहा है. बता दें कि एक किलो छोटू एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम सिर्फ 90 रुपये है.
गौरतलब है कि बिजली की बचत को बढ़ावा देने के लिए आईओसी ने जीएमवीएन को भी अपने गेस्ट हाउस में एलपीजी से संचालित गीजर और हीटर लगाने का प्रस्ताव दिया है.