देहरादूनः भारतीय पेट्रोलियम संस्थान में एक अत्याधुनिक हैंडवाश यूनिट का लोकार्पण किया गया. इस स्वचालित मशीन पर एक बार में 4 लोग एक साथ हाथ धो सकते हैं और इसमें ज्यादा जगह की भी जरुरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, सोमवार को देहरादून आईआईपी स्थित सीएसआइआर लैब और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की ओर से हैंडवाश यूनिट का लोकार्पण किया गया. इस मौके पर निदेशक भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ. अंजन रे ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय स्वच्छता ही सुरक्षा है. सभी को स्वास्थ्य विभाग और सरकार की ओर से जारी निर्देशों का सही प्रकार से पालन करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः अगर आपको भी है एसिम्प्टोमेटिक कोरोना, जानिए खुद को कैसे करें होम आइसोलेट ?
ऑल्टरनेट चैनल ओओएच के नेशनल मैनेजर सौरव चटर्जी ने बताया की 'स्वच्छ भारत निर्माण' में कंपनी की यह एक पहल है. कंपनी ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत संस्थान के कर्मचारियों और संस्थान में आगंतुकों की सुरक्षा के लिए यह यूनिट लगवाई है.
पैर से संचालित होने वाले इस मशीन में चारों ओर से हाथ धोने के लिए अलग-अलग टैप लगवाए गए हैं. एक टैप से लिक्विड साबुन और दूसरे टैप से हाथ धोने के लिए पानी निकलता है. उन्होंने कहा कि अब सभी अधिकारी, कर्मचारी आदि मशीन से हाथ धोकर ही अपने कार्यालयों में जा सकेंगे.